Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2023 Auction Rule: आईपीएल मिनी ऑक्शन में लागू होता है साइलेंट टाई-ब्रेकर नियम, जानें कैसे करता है काम

    By Jagran NewsEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Thu, 22 Dec 2022 06:47 PM (IST)

    आईपीएल में हर टीम को खिलाड़ियों के खरीदने के कुछ नियम होते हैं उन्हीं में से एक है। साइलेंट टाई-ब्रेक नियम। इस नियम का फ्रेंचाइजी न के बराबर ही प्रयोग करती हैं। इसमें एक पर्ची में सीक्रेट रमक लिखकर बोली लगाई जाती है।

    Hero Image
    कोच्चि में आयोजित होगा आईपीएल 2023 मिनी ऑक्शन। फोटो- क्रिकबज

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट लीग में मशहूर आईपीएल का 16वां सीजन भारत में खेला जाएगा। शुक्रवार को आईपीएल 2023 मिनी ऑक्शन कोच्चि में आयोजित किया जाएगा। पिछला सीजन कोरोना वायरस के चलते यूएई में शिफ्ट कर दिया गया था। 87 स्लॉट के लिए 10 टीम 405 खिलाड़ियों पर बोली लगाएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर टीम को खिलाड़ियों के खरीदने के कुछ नियम होते हैं उन्हीं में से एक है। साइलेंट टाई-ब्रेक नियम। इस नियम का फ्रेंचाइजी न के बराबर ही प्रयोग करती हैं, लेकिन अगर किसी टीम के पास पैसे खत्म हो गए हैं तो इस नियम का उपयोग किया जा सकता है। आइए समझते हैं इस साइलेंट ट्राई-ब्रेक नियम के बारे में।

    ऐसे काम करता है टाई ब्रेकर नियम 

    साल 2010 में इस टाई-ब्रेक नियम को लगाया गया था। इसे मिनी ऑक्शन के लिए लागू किया गया था। इसके तहत अगर दो टीम किसी खिलाड़ी को खरीदना चाहती हैं और उनके पर्स में पैसे नहीं बचे हैं तो टाई ब्रेकर नियम लागू होता है। इसके तहत टीमों को उस खिलाड़ी के लिए सीक्रेट बोली लिखकर देनी होती है।

    टीमें लगाती हैं सीक्रेट बोली

    ऐसे में जिस टीम की बोली ज्यादा होती है, वह खिलाड़ी उस टीम का हो जाता है। हालांकि, खिलाड़ी को टीम के पर्स जितना ही पैसा मिलता है और बाकी रकम बीसीसीआई के पास चली जाती है। बीसीसीआई इसके लिए एक फॉर्म फिल करवाता है। उसमें सीक्रेट बोली का जिक्र किया जाता है। यहां यह भी जानना दिलचस्प होगा कि अगर ऑक्शन के दिन किसी टीम का स्लॉट पूरा नहीं होता है तो वह अगले दिन अनसोल्ड खिलाड़ियों खरीदने पर विचार कर सकती है।

    यह भी पढ़ें- IPL 2023 Auction: दो साल के अंदर आई आईपीएल लीग की वैल्यू में जबरदस्त उछाल, बन गया बिजनेस का डेकाकॉर्न

    यह भी पढ़ें- IPL 2023: मैदान के बाहर भिड़ेंगे ये 10 रणनीतिकार, 8 साल बाद KKR को चैंपियन बनवा सकते हैं चंद्रकांत पंडित