Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2020 auction में सबसे महंगे बिके ये 5 खिलाड़ी, 15.50 करोड़ में बिका ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज

    By Vikash GaurEdited By:
    Updated: Fri, 20 Dec 2019 01:00 PM (IST)

    Most Expensive Player of IPL 2020 Auction कोलकाता में हुए आइपीएल 2020 के ऑक्शन में अब तक कई खिलाड़ी महंगे बिक चुके हैं।

    IPL 2020 auction में सबसे महंगे बिके ये 5 खिलाड़ी, 15.50 करोड़ में बिका ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज

    नई दिल्ली, जेएनएन। Most Expensive Player of IPL 2020 Auction: कोलकाता में गुरुवार 19 दिसंबर को हुए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 के ऑक्शन में कई खिलाड़ी 10-10 करोड़ रुपये से भी महंगे बिके। इनमें एक खिलाड़ी ऐसा था, जिस पर 15 करोड़ से ज्यादा की बोली लगी। हालांकि, इनमें सभी खिलाड़ी विदेशी हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम के धाकड़ तेज गेंदबाज पैट कमिंस अब तक की नीलामी में सबसे ज्यादा की रकम में बिके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑस्ट्रेलियाई पेसर पैट कमिंस को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) फ्रेंचाइजी ने 15.50 करोड़ रुपये में खरीदा है। वहीं, उन्हीं की टीम के तूफानी ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) फ्रेंचाइजी ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा है। इनके अलावा साउथ अफ्रीकाई टीम के ऑलराउंडर क्रिस मौरिस को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) ने 10 करोड़ रुपये में आइपीएल 2020 के लिए खरीदा है।

    किसी भी भारतीय का नाम नहीं शामिल

    उधर, वेस्टइंडीज टीम के धाकड़ गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल को किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने साढ़े 8 करोड़ रुपये में आइपीएल के अगले सीजन के लिए खरीदा है, जबकि अब तक की नीलामी में पांचवें सबसे ज्यादा रकम पाने वाले खिलाड़ी नाथन कुल्टर नाइल हैं, जिन्हें मुंबई इंडियंस ने 8 करोड़ रुपये में खरीदा है। हैरान करने वाली बात ये है कि अभी तक कोई भी भारतीय खिलाड़ी सात करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम में नहीं बिका है।

    IPL 2020 के ऑक्शन में अब तक भारत का जो सबसे महंगा खिलाड़ी बिका है उसका नाम पीयुष चावला है, जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 6.75 करोड़ रुपये में खरीदा है। इनके बाद नाम वरुण चक्रवर्ती का है, जिन्हें केकेआर ने 4 करोड़ रुपये में करीदा है।  

    अब तक IPL 2020 Auction के सबसे महंगे 5 खिलाड़ी

    15.50 करोड़ रुपये - पैट कमिंस, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)

    10.75 करोड़ रुपये - ग्लेन मैक्सवेल, किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP)

    10.00 करोड़ रुपये - क्रिस मौरिस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB)

    8.50 करोड़ रुपये - शेल्डन कॉटरेल, किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP)

    8 करोड़ रुपये - नाथन कुल्टर नाइल, मुंबई इंडियंस (MI)

    IPL Auction 2020 की पूरी जानकारी के लिए क्लिक करें

    comedy show banner
    comedy show banner