Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2020 Auction: पैट कमिंस पर KKR ने लगाई सबसे बड़ी बोली, विदेशी पर लुटाए करोड़ों रुपये

    By Vikash GaurEdited By:
    Updated: Fri, 20 Dec 2019 10:59 AM (IST)

    IPL 2020 Auction Pat Cummins ऑस्ट्रेलियाई टीम के धाकड़ तेज गेंदबाज पैट कमिंस को कोलकाता नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी ने मोटी रकम में खरीदा। ...और पढ़ें

    Hero Image
    IPL 2020 Auction: पैट कमिंस पर KKR ने लगाई सबसे बड़ी बोली, विदेशी पर लुटाए करोड़ों रुपये

    नई दिल्ली, जेएनएन। IPL 2020 Auction Pat Cummins: ऑस्ट्रेलियाई टीम के धाकड़ तेज गेंदबाज पैट कमिंस पर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन के लिए बड़ी बोली लगी। पैट कमिंस को कोलकाता नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी ने मोटी रकम में एक आइपीएल सीजन के लिए खरीदा। पैट कमिंस अब तक आइपीएल के इतिहास में बिकने वाले दूसरे सबसे ज्यादा रकम पाने वाले खिलाड़ी हैं। पैट कमिंस को केकेआर ने 15.50 करोड़ रुपये में खरीदा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोलकाता नाइट राइडर्स ने आइपीएल 2020 की सबसे बड़ी बोली लगाई, जो आखिर तक सबसे बड़ी रही। साल 2020 के लिए पैट कमिंस सबसे ज्यादा रकम पाने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं। केकेआर ने पैट कमिंस पर आइपीएल 2020 की सबसे बड़ी बोली लगाई। 26 वर्षीय पैट कमिंस अब कोलकाता की टीम के लिए खेलते नज़र आएंगे। इससे पहले वे दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल चुके हैं। 

    पैट कमिंस का आइपीएल करियर 

    दाएं हाथ के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने साल 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आइपीएल डेब्यू किया था। साल 2014 के बाद से साल 2017 तक आइपीएल खेलने वाले पैट कमिंस ने पिछले दो साल से इस लीग में हिस्सा नहीं लिया है। पैट कमिंस ने अब तक 16 आइपीएल मैच खेले हैं। इन 16 मैचों में पैट कमिंस ने कुल 17 विकेट अपने नाम किए हैं। कमिंस ने सिर्फ एक बार दो विकेट लिए हैं।  

    कमिंस बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी

    पैट कमिंस आइपीएल के इतिहास के अब तक के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं। साल 2017 के ञक्शन में बेन स्टोक्स को राजस्थान रॉयल्स ने 14.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। बेन स्टोक्स अब तक के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी थे, लेकिन अब पैट कमिंस ने उनको पीछे छोड़ दिया है। आपको बता दें, पैट कमिंस को साल 2018 में मुंबई इंडियंस ने खरीदा था, जो एक भी मैच नहीं खेल पाए थे और चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। 

    IPL Auction 2020 की हर Update के लिए क्लिक करें