Inzamam Ul Haq Son Nikkah: इंजमाम-उल-हक के बेटे ने गुपचुप तरीके से रचाई शादी, निकाह की तस्वीरें वायरल
इंजमाम-उल-हक के बेटे इब्तिसाम का निकाह हो गया है। खास समारोह के दौरान गुपचुप तरीके से निकाह की रस्में पूरी हुईं। शादी की जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर हुईं हैं उसमें इब्तिसाम उनकी बीवी और उनके पिता इंजमाम उल हक को छोड़कर कोई नहीं दिख रहा है। इब्तिसाम की बीवी का चेहरा हर तस्वीर में साफ देखा जा सकता है। वह बेहद खूबसूरत हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक के बेटे इब्तिसाम का निकाह हो गया है। पाकिस्तान की मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इंजमाम-उल-हक के बेटे इब्तिसाम का निकाह बेहद निजी समारोह में हुआ। समारोह की तस्वीरों में भी देखा जा सकता है कि इब्तिसाम की बीवी और उनके पिता इंजमाम उल हक को छोड़कर कोई नहीं दिख रहा है।
हालांकि इवेंट की तस्वीरें बाद में सामने आई हैं। रोचक बात यह है कि बेहद शांत स्वभाव के माने जाने वाले इंजमाम खुद इस्लामिक तरीके से रहना पसंद करते हैं, लेकिन दूसरी ओर इब्तिसाम की बीवी का चेहरा हर तस्वीर में साफ देखा जा सकता है। उन्होंने किसी तरह का पर्दा नहीं किया है। इब्तेसाम और उनकी पत्नी ने इस समारोह में क्रीम कलर के कपड़े पहने थे।
इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीरें
हालांकि, यह देखने वाली बात है कि इन तस्वीरों पर पाकिस्तान के कट्टरपंथी किस तरह से रिएक्ट करते हैं। इसमें भी कोई दोराय नहीं है कि यह सब इंजमाम की सहमति से हुआ होगा। समारोह की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा की गईं, जिनमें कार्यक्रम की सादगी को देखा जा सकता है। बता दें कि पाकिस्तान में महिलाओं पर कई तरह की बंदिशें रहती हैं। उन्हें मार्डन तौर तरीकों से रहने की इजाजत नहीं है।
दिग्गज क्रिकेटरों में हैं शामिल
गौरतलब हो कि पाकिस्तान की 1992 वर्ल्ड कप जीत में अपनी भूमिका के लिए इंजमाम-उल-हक जानें जाते हैं। इंजमामृ-उल-हक ने पाकिस्तान टीम की कप्तानी भी की है साथ ही मुख्य चयनकर्ता का भी पद संभाला है।
इंजमाम ने पाकिस्तान के लिए 120 टेस्ट मैच की 200 पारियों में 8830 रन बनाए हैं। इस दौरान 25 शतक जड़े। वहीं, 378 वनडे मैच की 350 पारियों में 11739 रन बनाए। वऩडे में उनके नाम 10 शतक दर्ज हैं। उन्होंने पाकिस्तान के लिए एक मात्र टी20I मैच खेला है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।