Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सचिन तेंदुलकर को मिली भारत की कप्तानी, लारा और जोंटी रोड्स का भी दिखेगा जलवा; IML का शेड्यूल हुआ जारी

    Updated: Wed, 29 Jan 2025 07:09 PM (IST)

    इंटरनेशनल मास्टर्स लीग क्रिकेट के पहले सीजन का शेड्यूल जारी किया है। 22 फरवरी 2025 से इसकी शुरुआत होगी और 16 मार्च की फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में कुल छह टीमें हिस्सा लेंगी। भारतीय टीम की अगुआई सचिन तेंदुलकर करेंगे। वहीं ब्रायन लारा वेस्टइंडीज टीम की कमान संभालते दिखेंगे। इसका प्रसारण कई चैनल पर किया जाएगा। हॉटस्टार और जिओ पर लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी।

    Hero Image
    इंटरनेशनल मास्टर्स लीग क्रिकेट का शेड्यूल हुआ जारी। फोटो- IML सोशल मीडिया हैंडल

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके दिग्गज खिलाड़ी एक बार फिर आमने-सामने होंगे। इंटरनेशनल मास्टर्स लीग क्रिकेट का लंबे समय से इंतजार कर रहे फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। 22 फरवरी से इस टूर्नामेंट का आगाज होगा। इसमें छह टीमें- भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और वेस्टइंडीज हिस्सा लेंगी। फाइनल 16 मार्च 2025 को खेला जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    22 फरवरी, 2025 को होने वाला उद्घाटन मैच एशियाई दिग्गजों के बीच होगा। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर श्रीलंका के सबसे सफल कप्तानों में से एक कुमार संगकारा की अगुआई वाली श्रीलंकाई टीम के खिलाफ भारतीय टीम की अगुआई करेंगे। यह मैच नवी मुंबई में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में कुल 18 मुकाबले खेले जाएंगे। प्वाइंट् टेबल में की टॉप-4 टीमों के बीच सेमीफाइनल खेला जाएगा।

    इंटरनेशनल मास्टर्स लीग का पूरा शेड्यूल:-

    सचिन तेंदुलकर ने दिखाया उत्साह

    एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सचिन तेंदुलकर ने कहा, आईएमएल क्रिकेट की अनूठी और चिरस्थायी विरासत का उत्सव होगा। मैं अपने समकालीन खिलाड़ियों के साथ एक ऐसी लीग में मैदान पर उतरने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं जो तीव्र और प्रतिस्पर्धी होगी, जिसमें सभी टीमें कड़ी मेहनत करेंगी।

    टीमों के कप्तान- 

    • भारत: सचिन तेंदुलकर
    • वेस्टइंडीज: ब्रायन लारा
    • श्रीलंका: कुमार संगाकारा
    • ऑस्ट्रेलिया: शेन वॉटसन
    • इंग्लैंड: इयोन मोर्गन
    • दक्षिण अफ्रीका: जोंटी रोड्स

    यहां देख सकते हैं लाइव प्रसारण

    टूर्नामेंट भारत के दो शहरों में आयोजित किया जाएगा। नवी मुंबई में पांच मुकाबले खेला जाएंगे, जबकि राजकोट में सेमीफाइनल और फाइनल सहित कुल 13 मुकाबले आयोजित किए जाएंगे। इसकी लाइव स्ट्रीमिंग JioStar के Disney+ Hotstar के साथ-साथ लाइव प्रसारण Colors Cineplex (SD & HD) और Colors Cineplex Superhits पर किया जाएगा। क्रिकेट प्रेमियों शाम 7:30 बजे मैचों का आनंद ले सकते हैं।

    यह भी पढे़ं- International Masters League: सचिन तेंदुलकर करेंगे भारतीय टीम की कप्‍तानी, जानें टूर्नामेंट से जुड़ी A To Z अपडेट

    यह भी पढ़ें- SL vs AUS: स्मिथ और ख्वाजा के शतक से ऑस्ट्रेलिया ने बनाया विशाल स्कोर, वापसी के लिए श्रीलंका को करना होगा चमत्कार