सचिन तेंदुलकर को मिली भारत की कप्तानी, लारा और जोंटी रोड्स का भी दिखेगा जलवा; IML का शेड्यूल हुआ जारी
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग क्रिकेट के पहले सीजन का शेड्यूल जारी किया है। 22 फरवरी 2025 से इसकी शुरुआत होगी और 16 मार्च की फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में कुल छह टीमें हिस्सा लेंगी। भारतीय टीम की अगुआई सचिन तेंदुलकर करेंगे। वहीं ब्रायन लारा वेस्टइंडीज टीम की कमान संभालते दिखेंगे। इसका प्रसारण कई चैनल पर किया जाएगा। हॉटस्टार और जिओ पर लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके दिग्गज खिलाड़ी एक बार फिर आमने-सामने होंगे। इंटरनेशनल मास्टर्स लीग क्रिकेट का लंबे समय से इंतजार कर रहे फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। 22 फरवरी से इस टूर्नामेंट का आगाज होगा। इसमें छह टीमें- भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और वेस्टइंडीज हिस्सा लेंगी। फाइनल 16 मार्च 2025 को खेला जाएगा।
22 फरवरी, 2025 को होने वाला उद्घाटन मैच एशियाई दिग्गजों के बीच होगा। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर श्रीलंका के सबसे सफल कप्तानों में से एक कुमार संगकारा की अगुआई वाली श्रीलंकाई टीम के खिलाफ भारतीय टीम की अगुआई करेंगे। यह मैच नवी मुंबई में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में कुल 18 मुकाबले खेले जाएंगे। प्वाइंट् टेबल में की टॉप-4 टीमों के बीच सेमीफाइनल खेला जाएगा।
Six teams, Six Baaps Of Cricket, but only one winner... who will take the cup? 🏆
— INTERNATIONAL MASTERS LEAGUE (@imlt20official) January 29, 2025
Watch The International Masters League 🏏 starting from 22nd February on @DisneyPlusHS, @Colors_Cineplex and @CCSuperhits #TheBaapsOfCricket #InternationalMastersLeague pic.twitter.com/96ZAC0NdVh
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग का पूरा शेड्यूल:-
सचिन तेंदुलकर ने दिखाया उत्साह
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सचिन तेंदुलकर ने कहा, आईएमएल क्रिकेट की अनूठी और चिरस्थायी विरासत का उत्सव होगा। मैं अपने समकालीन खिलाड़ियों के साथ एक ऐसी लीग में मैदान पर उतरने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं जो तीव्र और प्रतिस्पर्धी होगी, जिसमें सभी टीमें कड़ी मेहनत करेंगी।
टीमों के कप्तान-
- भारत: सचिन तेंदुलकर
- वेस्टइंडीज: ब्रायन लारा
- श्रीलंका: कुमार संगाकारा
- ऑस्ट्रेलिया: शेन वॉटसन
- इंग्लैंड: इयोन मोर्गन
- दक्षिण अफ्रीका: जोंटी रोड्स
यहां देख सकते हैं लाइव प्रसारण
टूर्नामेंट भारत के दो शहरों में आयोजित किया जाएगा। नवी मुंबई में पांच मुकाबले खेला जाएंगे, जबकि राजकोट में सेमीफाइनल और फाइनल सहित कुल 13 मुकाबले आयोजित किए जाएंगे। इसकी लाइव स्ट्रीमिंग JioStar के Disney+ Hotstar के साथ-साथ लाइव प्रसारण Colors Cineplex (SD & HD) और Colors Cineplex Superhits पर किया जाएगा। क्रिकेट प्रेमियों शाम 7:30 बजे मैचों का आनंद ले सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।