Move to Jagran APP

IND vs ENG: 'लंबी रेस के घोड़े हैं', भारतीय टीम के युवाओं ने दिखाया कि अनुभव ही सबकुछ नहीं होता

भारतीय टीम के युवा खिलाड़‍ियों ने इंग्‍लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में काफी प्रभावित किया है। यशस्‍वी जायसवाल ने एक के बाद एक दो दोहरे शतक जड़े। सरफराज खान ने अपने डेब्‍यू को यादगार बनाते हुए दोनों पारियों में अर्धशतक जमाए। ध्रूव जुरैल ने अपनी विकेटकीपिंग से काफी प्रभावित किया। भारतीय टीम ने मौजूदा सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है।

By Jagran News Edited By: Abhishek Nigam Published: Tue, 20 Feb 2024 06:00 AM (IST)Updated: Tue, 20 Feb 2024 06:00 AM (IST)
यशस्‍वी जायसवाल ने लगातार दो टेस्‍ट में दोहरे शतक जमाए

प्रेट्र, नई दिल्ली। इंग्लैंड के विरुद्ध हैदराबाद टेस्ट में हार के बाद भारत की अनुभवहीन बल्लेबाजी को लेकर बड़ी चिंता जताई गई थी, लेकिन अगले दो टेस्ट में इन्हीं निडर युवा खिलाड़‍ियों ने अवसर को भुनाते हुए भारत को पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

loksabha election banner

इस सीरीज के दौरान यशस्वी जायसवाल ने खुद को आक्रामक आरंभिक बल्लेबाज के रूप में स्थापित किया और लगातार दो दोहरे शतक जड़कर इस 22 वर्षीय खिलाड़ी ने साबित किया कि वह लंबी रेस के घोड़े हैं। यशस्वी ने बचपन के दिनों से काफी संघर्ष किया है और उनके खेल में रनों की भूख दिखती है।

यशस्‍वी ने किया प्रभावित

राजकोट में उन्होंने अपनी पारी की शुरुआत में धैर्य से बल्लेबाजी की और क्रीज पर समय बिताने के बाद बेखौफ होकर बड़े शॉट लगाए। अनुभवी जेम्स एंडरसन के खिलाफ तीन छक्के उनके आत्मविश्वास की कहानी बयां करते हैं। उन्होंने दिखाया कि वह आवश्यकता के अनुसार रक्षात्मक और आक्रामक दोनों शैली में सहजता से खेल सकते हैं।

यह भी पढ़ें: भारत के भरोसेमंद बल्‍लेबाज की रांची टेस्‍ट में होगी वापसी, जसप्रीत बुमराह को दिया जाएगा आराम

जुरैल को इस पर देना होगा ध्‍यान

राजकोट टेस्ट में पदार्पण करने वाले सरफराज खान और विकेटकीपर ध्रुव चंद जुरैल भी अपने खेल से प्रभावित किया। सरफराज ने दोनों पारियों में अर्धशतक जड़कर टीम में सम्मिलित होने का जश्न मनाया तो वहीं जुरैल ने पहली पारी में 46 रन बनाकर बेहतर बल्लेबाजी का साक्ष्य दिया। जुरैल को हालांकि स्पिनरों की मददगार पिचों पर अपने विकेटकीपिंग कौशल को थोड़ा और निखारने पर काम करना होगा।

कप्‍तान रोहित शर्मा खुश

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी इन तीनों युवा खिलाड़‍ियों के प्रदर्शन से प्रभावित दिखे। उन्होंने इन तीनों की तस्वीर को इंटरनेट मीडिया पर साझा करते हुए लिखा, ये आजकल के बच्चे। लंबे समय से राष्ट्रीय टीम का दरवाजा खटखटा रहे सरफराज को विराट कोहली और केएल राहुल की अनुपस्थिति में जब अवसर मिला तो उन्होंने अपनी पारी की पहली ही गेंद से पूरा आत्मविश्वास दिखाया। यह लंबे समय से घरेलू क्रिकेट में उनके लगातार अच्छे प्रदर्शन का परिणाम था।

भारतीय बल्लेबाज आम तौर पर स्वीप शॉट खेलने से बचते हैं, लेकिन सरफराज ने अपने ज्यादातर रन इसी शॉट पर बनाए। स्पिनरों के खिलाफ इस शॉट का प्रभावी इस्तेमाल किया। जुरैल विकेटकीपर के तौर पर पहली पारी में स्पिनरों के सामने कई बार असहज दिखे, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने अच्छी वापसी की।

यह भी पढ़ें: सरफराज खान ने स्पिन पर कैसे महारत हासिल की? नेट्स पर रोजाना 500 गेंदें खेली और 1600 किमी की कार यात्रा

यशस्‍वी की जय जयकार

इंग्लैंड के आरंभिक बल्लेबाज बेन डकेट को उन्होंने शानदार प्रयास के साथ रनआउट किया। इंग्लैंड के खिलाड़‍ियों ने भी यशस्वी की तारीफ की। कप्तान बेन स्टोक्स इस बल्लेबाज का पीठ थपथपाते दिखे तो वहीं बेन डकेट ने उन्हें 'भविष्य का सितारा' बताया। जायसवाल ने लगातार अच्छे प्रदर्शन से टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है तो वहीं सरफराज और जुरेल को आने वाले मैचों में प्रदर्शन की इस निरंतरता को जारी रखनी होगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.