Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG Test: कूकाबूरा या SG नहीं, इंग्‍लैंड में इस गेंद से टेस्‍ट खेलेगी भारतीय टीम; खूबियां भी जान लीजिए

    Updated: Mon, 09 Jun 2025 06:42 PM (IST)

    भारत और इंग्‍लैंड के बीच 20 जून से 5 टेस्‍ट मैचों की सीरीज का आगाज होगा। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम इंग्‍लैंड भी पहुंच चुकी है और अभ्‍यास में जुट गई है। भारतीय टीम इस सीरीज से नए वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप साइकिल की शुरुआत भी करने जा रही है। इस टेस्‍ट सीरीज को कूकाबूरा या एसजी नहीं ड्यूक बॉल से खेला जाएगा।

    Hero Image
    ड्यूक बॉल से खेला जाएगी टेस्‍ट सीरीज।

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। 5 टेस्‍ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम इंग्‍लैंड पहुंच चुकी है। इस सीरीज की शुरुआत 20 जून से होगी। इस टेस्‍ट से भारतीय टीम नए वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप साइकिल की शुरुआत भी करेगी। शुभमन गिल की अगुआई वाली भारतीय टीम टेस्‍ट सीरीज के लिए लगाातर अभ्‍यास कर रही है। पिछले कुछ टेस्‍ट सीरीज में भारतीय टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है, ऐसे में हेड कोच गौतम गंभीर गिल युग का बेहतरीन आगाज चाहते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    3 तरह की बॉल से खेला जाता क्रिकेट

    आमतौर पर क्रिकेट 3 तरह की बॉल से खेला जाता है। एसजी, कूकाबुरा और ड्यूक बॉल, इंग्‍लैंड में भारतीय टीम ड्यूक बॉल से टेस्‍ट मैच खेलेगी। इंग्‍लैंड के अलावा वेस्‍टइंडीज में भी इस गेंद का इस्‍तेमाल होता है। ऐसे में आइए ड्यूक बॉल की खूबियों के बारे में जानते हैं। ड्यूक बॉल को हाथ से तैयार किया जाता है, इसकी सिलाई मशीन से नहीं हाथों से होती है।

    इस गेंद की सीम लंबे समय तक ठीक रहती है। यह बॉल लंबे समय तक हार्ड बनी रहती है, इसका आकार नहीं बिगड़ता है। यह गेंद तेज गेंदबाजों के साथ ही स्पिनर्स के लिए भी मददगार होती है। हालांकि, तेज गेंदबाजों को ज्‍यादा मदद मिलती है। इस गेंद से करीब 20-30 ओवर के बार रिवर्स स्विंग मिलने लगती है। इस बॉल का निर्माण ब्रिटिश क्रिकेट बॉल्स लिमिटेड कंपनी करती है।

    ड्यूक बॉल्स के लिए कंपनी चमड़े को स्कॉटलैंड से मंगाती है। इस चमड़े की मोटाई 4 मीलीमीटर से 4.5 मिली मीटर तक की होती है। इसे सुखाकर तब तक दबाव में रखा जाता है, जब तक इसकी मोटाई 3.5 मिली मीटर नहीं हो जाती। गेंद का वजन 156 ग्राम से 163 ग्राम के बीच होता है। इस बॉल को तैयार करने में 3 से 4 घंटे का समय लगता है।

    ये भी पढ़ें: BCCI ने कर ली थी रोहित शर्मा के वनडे रिटायरमेंट की तैयारी! सामने आई हैरान करने वाली सच्चाई

    भारतीय टीम

    शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नीतीश रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।

    ये भी पढ़ें: टीम इंडिया ने लॉर्ड्स में की प्रैक्टिस तो ऑस्ट्रेलिया को लगी मिर्ची, जमकर मचा गया बवाल, जानिए क्या है पूरा माजरा