टीम इंडिया ने लॉर्ड्स में की प्रैक्टिस तो ऑस्ट्रेलिया को लगी मिर्ची, जमकर मचा गया बवाल, जानिए क्या है पूरा माजरा
भारतीय क्रिकेट टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड पहुंच गई है और उसने अभ्यास भी शुरू कर दिया है। टीम इंडिया ने अभ्यास की शुरुआत लॉर्ड्स मैदान पर की थी और इसी को लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम की मिर्ची लग गई। ऑस्ट्रेलिया भी इस समय इंग्लैंड में है जहां उसे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड के दौरे पर है। शुभमन गिल की कप्तानी में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने पहुंची टीम इंडिया ने क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स मैदान पर अपना अभ्यास शुरू कर दिया, लेकिन इससे ऑस्ट्रेलिया को मिर्ची लग गई है। ऑस्ट्रेलिया भी इस समय इंग्लैंड में है जहां उसे साउथ अफ्रीका के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है।
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल बुधवार से लॉर्ड्स मैदान पर ही खेला जाना है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को यहां अभ्यास करना था, लेकिन उसे इस मैदान की जगह तीन घंटे का सफर तय कर कहीं और अभ्यास की जगह तलाशनी पड़ी क्योंकि उसे बताया गया था कि लॉर्ड्स का मैदान उपलब्ध नहीं है।
यह भी पढ़ें- WTC Final 2025 Live Streaming: डब्ल्यूटीसी फाइनल फ्री में देखने के लिए अपनाएं ये 'धांसू' तरीके
ऑस्ट्रेलिया को नहीं मिली इजाजत
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के मुताबिक उनकी टीम को लॉर्ड्स पर अभ्यास करने की इजाजत नहीं दी गई। ऑस्ट्रेलियाई टीम से कहा गया कि लॉर्ड्स का मैदान अभ्यास के लिए उपलब्ध नहीं है जबकि गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया को इस मैदान पर अभ्यास करने की इजाजत है। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून से होनी है जबिक टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल बुधवार से खेला जाना है और ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम को लॉर्ड्स पर अभ्यास करने की इजाजत मिलनी चाहिए थी।
लॉर्ड्स पर भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच 10 जुलाई को खेला जाना है। इससे पहले ही टीम इंडिया के पास ये मैदान है जबकि ऑस्ट्रेलिया को तीन दिन के भीतर इस मैदान पर खिताबी मुकाबला खेलना है और उसे यहां अभ्यास करने की इजाजत नहीं मिली। हालांकि, रविवार को ऑस्ट्रेलिया को यहां अभ्यास करने की मंजूरी मिल गई।
खिताब बचाने पर नजर
ऑस्ट्रेलिया की नजरें टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब बचाने पर हैं। उसने पिछले फाइनल में भारत को मात देकर टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया था। इस बार उसके सामने टेम्बा बावुमा की कप्तानी वाली साउथ अफ्रीका है। ये टीम पहली बार इस चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची है और अपने पहले आईसीसी खिताब की तलाश में है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।