Indian Team Announcement Live: भारतीय टीम का सेलेक्शन आज, पंत पर रहेंगी नजरें
Indian Team Announcment for New Zealand ODI Series: अजीत अगरकर की सेलेक्सन कमेटी आज न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम का एलान कर सकती है।

न्यूजीलैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान आज
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। न्यूजीलैंड की टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज और टी20 सीरीज के लिए भारत दौरे पर आ रही है। दौरे की शुरुआत 11 जनवरी से शुरू हो रही वनडे सीरीज से होगी। इसके लिए आज टीम इंडिया का एलान हो सकता है। अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली सीनियर सेलेक्शन कमेटी टीम का एलान कर सकती है।
Team India Announcment: पांड्या ने जमाया शतक
वनडे सीरीज में पांड्या का चुना जाना मुश्किल है क्योंकि सेलेक्टर्स उन्हें 50 ओवरों के लिए फिट नहीं मान रहे हैं, लेकिन इसी बीच पांड्या ने विजय हजारे ट्रॉफी में कमाल कर दिया है। उन्होंने बड़ौदा की तरफ से खेलते हुए 68 गेंदों पर शतक ठोका है।
Team India Announcment: टी20 टीम के खिलाड़ियों को मिलेगा आराम?
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद टी20 सीरीज भी खेली जानी है। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान वर्ल्ड कप टीम के साथ ही कर दिया गया है। देखना होगा कि क्या सेलेक्टर्स टी20 सीरीज और वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम के खिलाड़ियों को वनडे में आराम देते हैं या नहीं।
Team India Announcment: गिल की तीबयत हुई खराब
शुभमन गिल की तबीयत बिगड़ गई है और इसी कारण वह विजय हजारे ट्रॉफी में सिक्किम के खिलाफ पंजाब की प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं हैं। हालांकि, उनको लेकर चिंता की बात नहीं है। पूरी संभावना है कि वह न्यूजीलैंड सीरीज से पहले ही ठीक हो जाएंगे।
Team India Announcment: दिन में होगा एलान
बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने साफ कर दिया है कि आज सेलेक्टर्स की बैठक है और वह न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम चुनेंगे। ये एलान दिन में हो सकता है।
Team India Announcment: ऋषभ पंत पर नजरें
ऋषभ पंत का नाम फिट और चयन के लिए उपलब्ध खिलाड़ियों की लिस्ट में तो है लेकिन उनका चयन होता है या नहीं इस पर संशय बना हुआ है। उनकी फॉर्म ठीक नहीं चल रही है। उनकी जगह ईशान किशन को मौका मिल सकता है।
Team India Announcment: सामने आई फिटनेस रिपोर्ट
टीम सेलेक्शन से पहले टीम इंडिया कि फिटनेस रिपोर्ट सामने आई है। इसमें मोहम्मद शमी का नाम नहीं है। वहीं हार्दिक पांड्या वनडे के लिए उपलब्ध नहीं है। श्रेयस अय्यर पर भी अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है।
भारतीय टीम के चयन से पहले की फिटनेस रिपोर्ट (दो जनवरी) ...
— Abhishek Tripathi / अभिषेक त्रिपाठी (@abhishereporter) January 3, 2026
रोहित, गिल, यशस्वी, ध्रुव जुरैल, केएल राहुल, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, हर्षित राणा, नीतीश कुमार…
Team India Announcment: टीम इंडिया का एलान आज
न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 जनवरी से शुरू हो रही वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान आज हो सकता है। अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली सेलेक्शन कमेटी आज वो 15 खिलाड़ी चुन सकती है।
