Asia Cup 2025: 19 अगस्त को भारतीय टीम की घोषणा, इन फॉर्म टेस्ट कप्तान की वापसी से सैमसन का बैटिंग ऑर्डर बदलेगा
एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होगी। इसको लेकर भारतीय टीम की घोषणा 19 अगस्त को की जाएगी। टूर्नामेंट से पहले बीसीसीआई चयन संबंधी दुविधाओं में उलझी हुई है। सबसे बड़ी चुनौती यह है कि शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल जैसे बल्लेबाजों को पहले से ही मजबूत शीर्ष क्रम में कैसे फिट किया जाए जिसमें अभिषेक शर्मा संजू सैमसन तिलक वर्मा और कप्तान सूर्यकुमार यादव मौजूद हैं।

जागरण न्यूज नेटवर्क, नई दिल्ली : एशिया कप 2025 की शुरुआत नौ सितंबर से होने जा रही है। इसको लेकर भारतीय टीम की घोषणा 19 अगस्त को की जाएगी। टूर्नामेंट से पहले बीसीसीआई चयन संबंधी दुविधाओं में उलझी हुई है।
सबसे बड़ी चुनौती यह है कि शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल जैसे बल्लेबाजों को पहले से ही मजबूत शीर्ष क्रम में कैसे फिट किया जाए, जिसमें अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा और कप्तान सूर्यकुमार यादव पहले से मौजूद हैं।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि अगर गिल को टीम में शामिल किया जाता है तो सैमसन को पांचवें नंबर पर भेजना पड़ेगा और यह स्थिति उनके लिए सही नहीं होगी। इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में 700 से ज्यादा रन ठोककर कप्तान गिल ने टी-20 प्रारूप में भी अपनी पुरानी जगह को वापस लेने को लेकर दावा ठोक दिया है।
इंग्लैंड के विरुद्ध पिछली टी-20 सीरीज में भारत ने तीसरा ओपनर नहीं चुना था, जिससे सवाल खड़ा हुआ कि अगर अभिषेक या सैमसन फार्म से बाहर हो जाते तो ओपनिंग कौन करता। आकाश ने कहा कि अगर शुभमन गिल तीसरे ओपनर के रूप में चुने जाते हैं तो क्या उन्हें बेंच पर बैठाया जाएगा? अगर उन्हें खिलाया जाता है तो किसकी जगह? अगर वह जगह संजू सैमसन की है तो कीपिंग कौन करेगा और क्या सैमसन मध्य क्रम में सफल हो पाएंगे?
संजू का पांचवें नंबर पर नहीं चला है बल्ला
संजू सैमसन का बल्ला पांचवें नंबर पर शांत रहा है। उन्होंने 2022 से 2024 के बीच पांच टी-20 मैचों में पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी की है। इस दौरान उन्होंने 20.66 की औसत और 131.91 की स्ट्राइक रेट से कुल 62 रन बनाए हैं।
इस नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सैमसन के नाम सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 30 रन है। वहीं, सैमसन ने ओपनिंग करते हुए 2022 से 2025 के बीच 14 मैचों में 39.38 की औसत और 182.20 की स्ट्राइक रेट से 512 रन बनाए हैं। इसमें तीन शतक और एक अर्धशतक भी शामिल है।
अभिषेक, तिलक और सैमसन के हालिया आंकड़े शानदार
आईपीएल के स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा और संजू सैमसन के हालिया आंकड़े पर नजर डाले तो वो शानदार हैं। अभिषेक ने पिछले टी-20 विश्व कप के बाद 42 मैचों में 34.94 के औसत व 198 से ज्यादा के स्ट्राक रेट से चार शतक और छह अर्धशतक ठोके हैं। उन्होंने इस दौरान 1363 रन बनाए। तिलक ने 36 मैचों में 50.00 के औसत व 153.84 के स्ट्राइक रेट से तीन शतक और पांच अर्धशतक ठोके हैं। इस दौरान उन्होंने 1200 रन बनाए।
वहीं सैमसन ने 31 मैचों में 33.62 के औसत व 157.09 के स्ट्राइक रेट से तीन शतक और तीन अर्धशतक जमाए हैं। उन्होंने इस दौरान 908 रन बनाए हैं। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी 1100 से ज्यादा रन बनाए, लेकिन उनकी फार्म में गिरावट आई है। गिल ने भी इस दौरान 22 मैचों में 47.00 के औसत व 147 से ज्यादा के औसत से आठ अर्धशतक ठोके हैं। इस दौरान उनके 893 रन बने।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।