Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय बल्‍लेबाजों को सताया डर, अभ्‍यास के समय एक या दो नहीं बल्कि 9 स्पिनर्स का लिया सहारा

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Nigam
    Updated: Wed, 08 Feb 2023 12:22 AM (IST)

    India vs Australia भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच गुरुवार से नागपुर के वीसीए स्‍टेडियम में पहला टेस्‍ट मैच खेला जाएगा। नागपुर की पिच से स्पिनर्स को मदद मिलने की उम्‍मीद है और इसको ध्‍यान में रखते हुए भारतीय बल्‍लेबाजों ने अनोखा अभ्‍यास किया।

    Hero Image
    रोहित शर्मा पहले टेस्‍ट के लिए बल्‍लेबाजी का अभ्‍यास करते हुए

    नागपुर, प्रेट्र। नागपुर टेस्ट में रैंक टर्नर पिच बनाने का दांव कहीं उलटा न पड़ जाए, इसलिए टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने मंगलवार को स्पिनरों के गेंदबाजी पर जमकर अभ्यास किया। भारतीय टीम ने नौ स्पिनरों के साथ अभ्यास किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव पांच दिनों के मैच के लिए अपनी ऊर्जा बचाते दिखे तो वही ऑफ स्पिनर पुलकित नारंग और जयंत यादव के साथ-साथ लेग स्पिनर राहुल चाहर और बाएं हाथ के स्पिनर आर साई किशोर और सौरभ कुमार ने भारतीय बल्लेबाजों को अभ्यास कराया।

    भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने अभ्यास सत्र में गिल के साथ काफी समय बिताया। कोच ने इस दौरान इस युवा खिलाड़ी को स्वीप शाट के दौरान गेंद को नीचे रखने के तरीके बताए। गिल को इसके बाद क्षेत्ररक्षण कोच टी दिलीप की देखरेख में फारवर्ड शार्ट लेग पर कैच का अभ्यास करते हुए देखा गया।

    भारत की अंतिम एकादश को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है लेकिन गिल की शानदार लय को देखते हुए उन्हें मौका मिलने की संभावना ज्यादा है।

    यह भी पढ़ें: AUS के खिलाफ पहले टेस्‍ट के लिए पूर्व ओपनर ने चुनी IND की प्‍लेइंग 11, स्‍टार खिलाड़ी को किया बाहर

    यह भी पढ़ें: Virat Kohli के पास Sachin Tendulkar के महा रिकॉर्ड को तोड़ने का सुनहरा मौका, लंबे अरसे से फैंस को है इंतजार