Move to Jagran APP

WTC Points Table: IND को WI के खिलाफ ड्रॉ टेस्‍ट का उठाना पड़ा नुकसान, PAK टॉप पर कायम

WTC 2023-25 points table भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज से अपने नए वर्ल्ड टेस्ट सीरीज (डब्ल्यूटीसी) 2023-25 चक्र की शुरुआत की। भारत ने पहले टेस्ट में एक पारी और 141 रन से बड़ी जीत हासिल की। अब प्वाइंट्स टेबल में टीम इंडिया पाकिस्तान से नीचे है जिसने श्रीलंका के खिलाफ जीत से सीरीज की शुरुआत की।

By Geetika SharmaEdited By: Geetika SharmaPublished: Tue, 25 Jul 2023 09:06 AM (IST)Updated: Tue, 25 Jul 2023 09:06 AM (IST)
India won test series against WI and WTC 2023 25 points table. Image- Twitter

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क।  WTC 2023-25 points Table: भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज से अपने नए वर्ल्ड टेस्ट सीरीज (डब्ल्यूटीसी) 2023-25 चक्र की शुरुआत की। भारत ने पहले टेस्ट में एक पारी और 141 रन से बड़ी जीत हासिल की।

loksabha election banner

साथ ही दूसरे टेस्ट IND vs WI के पांचवें दिन बारिश के कारण खेल नहीं हो सका और फैसला भारत के हक में रहा भारत ने 1-0 से सीरीज अपने नाम की। ऐसे में डब्ल्यूटीसी टेबल में बड़े बदलाव हुए हैं।  हालांकि भारत 2-0 से सीरीज पर कब्जा करने से चूक गया। 

भारत-वेस्टइंंडीज दूसरा मैच-

भारत ने त्रिनिदाद में पहले बल्लेबाजी करने के बाद पहली पारी में 438 रन बनाए। मोहम्मद सिराज के पांच विकेट की मदद से भारत ने वेस्टइंडीज को 255 रन पर समेटा। रोहित शर्मा Rohit Sharma और यशस्वी जयसवाल Yashasvi Jaiswal की 98 रन की साझेदारी के बाद इशान किशन Ishan Kishan के तूफानी पहले टेस्ट अर्धशतक से भारत ने 365 रन का मजबूत लक्ष्य रखा। अंतिम दिन भारत को जीत के लिए आठ विकेट चाहिए थे और वेस्टइंडीज को 289 रन जीत के लिए चाहिए थे। ऐसे में बारिश से भारत को प्वाइंट्स टेबल में नुकसान झेलना पड़ा। 

डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स टेबल

टीम एमटीएस  जीत हार ड्रॉ प्वाइंट्स  %
1. पाकिस्तान 1 1 0 0 12 100
2.  भारत 2 1 0 1 16 66.67
3.  ऑस्ट्रेलिया 4 2 1 1 26 54.17
4.  इंग्लैंड 4 2 1 1 14 29.17
5. वेस्टइंडीज 2 0 1 1 4 16.67
6.  श्रीलंका 1 0 1 0 0 0
7.  न्यूजीलैंड - - - - - -
8.  बांग्लादेश - - - - - -
9. साउथ अफ्रीका - - - - - -

ड्रा रहा चौथा एशेज मैच-

वहीं, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ENG vs AUS के बीच खेली जा रही 5 मैचों की एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट का भी बारिश ने खेल बिगाड़ दिया और मैच के अंतिम दिन बारिश के कारण खेल शुरू ही नहीं हो सका। ऐसे में चोथा टेस्ट ड्रॉ रहा, ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की एशेज जीतने की उम्मीद बरकरार है। अब फैसला अंतिम मैच पर निर्भर है।

कहां है भारत-

अब प्वाइंट्स टेबल में टीम इंडिया पाकिस्तान WTC points Table 2023-25 से नीचे है, जिसने श्रीलंका के खिलाफ जीत से सीरीज की शुरुआत की और अब दूसरे टेस्ट के पहले दिन के बाद 66.67 पीसीटी के साथ पहले स्थान पर है। एशेज को फिर से बरकरार रखने वाला ऑस्ट्रेलिया तीसरे स्थान पर है और उसके बाद इंग्लैंड है।

भारत डब्ल्यूटीसी 2023-25 चक्र की अपनी अगली सीरीज पांच महीने बाद दक्षिण अफ्रीका के साथ खेलेगा। सीरीज 26 दिसंबर से सेंचुरियन में शुरू होगी और दूसरा मैच 3 जनवरी को न्यूलैंड्स में होगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.