INDW vs ENGW ODI Series: टी20 के बाद अब वनडे सीरीज जीतने पर भारत की नजर, जानें इंग्लैंड में कब से हो रहा आगाज
INDW vs ENGW ODI Series भारतीय विमंस टीम ने टी20 सीरीज में इंग्लैंड को हराकर इतिहास रच दिया है। भारतीय महिलाओं ने 5 मैचों की सीरीज में इंग्लैंड को 3-2 से मात दी। भारतीय महिलाओं ने इंग्लैंड में पहली बार सीरीज जीती। अब दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज खेली जाएगी। 3 मैचों की इस सीरीज की शुरुआत 16 जुलाई से हो रही है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय मेंस के साथ ही विमंस और अंडर-19 टीम भी इन दिनों इंग्लैंड में है। विमंस टीम ने टी20 सीरीज में इंग्लैंड को हराकर इतिहास रच दिया है। भारतीय महिलाओं ने इंग्लैंड को 3-2 से मात दी। भारतीय महिलाओं ने इंग्लैंड में पहली बार सीरीज जीती।
अब दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज खेली जाएगी। 3 मैचों की इस सीरीज की शुरुआत 16 जुलाई से हो रही है। आइए जानते हैं कि सीरीज के सभी मुकाबले कहां खेले जाएंगे। भारत में इस वनडे सीरीज को टीवी और मोबाइल पर कैसे देख सकते हैं।
लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल
भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच वनडे सीरीज कब से खेली जाएगी?
भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच वनडे सीरीज 16 जुलाई से शुरू हो रही है।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच वनडे सीरीज कहां खेली जाएगी?
भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच वनडे सीरीज साउथेम्प्टन, लंदन और चेस्टर ली स्ट्रीट में खेली जाएगी।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच वनडे सीरीज के मुकाबले कितने बजे शुरू होंगे?
भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच वनडे सीरीज के मुकाबले भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होंगे। वहीं टॉस दोपहर 3 बजे होगा।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच वनडे सीरीज को भारत में कैसे देख सकते हैं?
भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच वनडे सीरीज को भारत में सोनी स्पोट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। मुकबले की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप और फैन कोड पर उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा सीरीज से जड़ी सभी खबरें और मैच रिपोर्ट आप दैनिक जागरण पर पढ़ सकते हैं।
वनडे सीरीज का शेड्यूल
- पहला वनडे: 16 जुलाई- द रोज बाउल, साउथेम्प्टन
- दूसरा वनडे: 19 जुलाई- लॉर्ड्स, लंदन
- तीसरा वनडे: 22 जुलाई- रिवरसाइड ग्राउंड, चेस्टर-ले-स्ट्रीट
Special ❓ Relentless❓ Memorable⁉️
How to describe #TeamIndia's first-ever T20I series win over England in England 🤔
Let's hear it from the ones who made it possible 😃#ENGvIND pic.twitter.com/kWAwapomiU
— BCCI Women (@BCCIWomen) July 13, 2025
यह भी पढ़ें- IND W vs ENG W 3rd T20I: 25 गेंद पर गिराए 9 विकेट, फिर भी सीरीज जीतने से चूकीं भारतीय महिलाएं
यह भी पढ़ें- IND W Vs ENG W 4th T20I: मैनचेस्टर में इतिहास! भारत ने पहली बार इंग्लैंड में जीती T20I सीरीज; स्पिनर्स ने किया कमाल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।