Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Women's T20 World Cup 2023: IND W vs WI W का लाइव मैच व स्‍ट्रीमिंग कब, कहां और कैसे देख सकते हैं?

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Nigam
    Updated: Wed, 15 Feb 2023 11:34 AM (IST)

    IND W vs WI W live streaming भारत और वेस्‍टइंडीज महिला क्रिकेट टीम के बीच आज महिला टी20 वर्ल्‍ड कप 2023 का मुकाबला केप टाउन में खेला जाएगा। भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच मैच का लाइव प्रसारण और स्‍ट्रीमिंग जानें कब कहां और कैसे देखें।

    Hero Image
    IND W vs WI W Live Streaming: भारत-वेस्‍टइंडीज महिला के बीच आज केप टाउन में मुकाबला होगा

    नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। भारत और वेस्‍टइंडीज महिला टीम के बीच आज केप टाउन में महिला टी20 वर्ल्‍ड कप के लीग चरण का मुकाबला खेला जाएगा। हरमनप्रीत कौर के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम विश्‍वास से भरी हुई है क्‍योंकि उसने अपने पिछले मैच में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तान को सात विकेट से रौंदा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय टीम जहां सेमीफाइनल में अपनी जगह पुख्‍ता करने के इरादे से मैदान संभालेगी, वहीं हेली मैथ्‍यूज के नेतृत्‍व वाली वेस्‍टइंडीज की कोशिश जीत की पटरी पर लौटने की होगी। वेस्‍टइंडीज को अपने पिछले मैच में इंग्‍लैंड के हाथों शिकस्‍त झेलनी पड़ी थी। यह मुकाबला रोमांचक होने की पूरी उम्‍मीद है।

    बता दें कि भारत और वेस्‍टइंडीज महिला टीम के बीच अब तक कुल 20 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 12-8 की बढ़त बना रखी है। दोनों टीमों के बीच महिला टी20 वर्ल्‍ड कप में कुल दो मैच खेले गए और यहां दोनों टीमों के बीच टक्‍कर बराबरी की है। दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीता है। चलिए आपको बताते हैं कि भारत-वेस्‍टइंडीज महिला के बीच मैच का लाइव प्रसारण और स्‍ट्रीमिंग आप कब, कहां और कैसे देख सकते हैं।

    कब खेला जाएगा भारत-वेस्‍टइंडीज के बीच महिला टी20 वर्ल्‍ड कप 2023 का मैच?

    भारत और वेस्‍टइंडीज महिला क्रिकेट टीम के बीच मुकाबला बुधवार (15 फरवरी) को खेला जाएगा।

    कहां खेला जाएगा भारत-वेस्‍टइंडीज के बीच महिला टी20 वर्ल्‍ड कप 2023 का मैच?

    भारत और वेस्‍टइंडीज महिला क्रिकेट टीम के बीच मुकाबला केप टाउन के न्‍यूलैंड्स मैदान पर खेला जाएगा।

    कितने बजे शुरू होगा भारत-वेस्‍टइंडीज महिला टी20 वर्ल्‍ड कप 2023 का मैच?

    भारत और वेस्‍टइंडीज महिला के बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे शुरू होगा। टॉस आधे घंटे पहले होगा।

    किस चैनल पर होगा भारत-वेस्‍टइंडीज महिला टी20 वर्ल्‍ड कप 2023 मैच का लाइव प्रसारण?

    भारत और वेस्‍टइंडीज महिला टीम के बीच मुकाबला आप स्‍टार स्‍पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं।

    भारत-वेस्‍टइंडीज महिला टी20 वर्ल्‍ड कप 2023 मैच की लाइव स्‍ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?

    भारत-वेस्‍टइंडीज महिला क्रिकेट टीम के बीच मैच की लाइव स्‍ट्रीमिंग आप डिजनी प्‍लस हॉटस्‍टार ऐप पर देख सकते हैं। मैच से संबंधित लाइव कवरेज और अन्‍य खबरें जानने के लिए आप दैनिक जागरण डॉट कॉम पर जुड़े रह सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: Women's T20WC 2023: भारत की आज वेस्‍टइंडीज से भिड़ंत, टीम को प्रमुख मैच विनर खिलाड़ी की वापसी का भरोसा

    यह भी पढ़ें: Sania Mirza अब क्रिकेट में नई पारी खेलती नजर आएंगी, Smriti Mandhana संग निभाएंगी बड़ी जिम्‍मेदारी