Ind vs WI 1st ODI Live streaming: जानिए वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे को कब और कहां देखें
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सीरीज के सारे मुकाबल खेले जाएंगे। इस मैच में भारतीय टीम अपनी खोई लय हासिल करना चाहेगी। रोहित शर्मा पहली बार बतौर ...और पढ़ें

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। भारतीय टीम रविवार 6 फरवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज करेगी। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सीरीज के सारे मुकाबल खेले जाएंगे। इस मैच में भारतीय टीम अपनी खोई लय हासिल करना चाहेगी। रोहित शर्मा पहली बार बतौर फुलटाइम कप्तान मैदान पर होंगे। चलिए मैच से पहले जान लेते हैं इससे जुड़ी अहम बातें।
कब खेला जाएगा भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे मैच?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का पहला मुकाबला 6 जनवरी रविवार को खेला जाएगा।
कहां खेला जाएगा भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे मैच ?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
कितने बजे खेला जाएगा भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे मैच ?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा।
कितने बजे होगा भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले वनडे मैच में टास ?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबले में टास मैच से आधे घंटे 1 बजे किया जाएगा।
कहां देखा जा सकेगा भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले वनडे का सीधा प्रसारण ?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले पहले वनडे का सीधा प्रसारण स्टार नेटवर्क के स्पोर्ट्स चैनल पर देखा जा सकेगा। स्टार स्पोर्ट्स, स्टार स्पोर्ट्स एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 और स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी पर देखा जा सकेगा। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हाट स्टार पर देख सकते हैं। इसके अलावा मैच से जुड़ी पल पल की खबर के लिए दैनिक जागरण वेबसाइट पर जा सकते हैं।
पहले वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ कैसा होगा भारत का प्लेइंग इलेवन, किन खिलाड़ियों को मिलेगी जगह
पहले वनडे के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, रिषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंग्टन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, इशान किशन, शाहरुख खान

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।