पहले वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ कैसा होगा भारत का प्लेइंग इलेवन, किन खिलाड़ियों को मिलेगी जगह
भारतीय टीम के ओपनिंग में इशान कप्तान के साथ उतरेंगे। शिखर धवन और रितुराज गायकवाड़ को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद इशान को वनडे टीम से जोड़ा गया है। ...और पढ़ें

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की सीरीज का आज पहला मुकाबला खेला जाना है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन पर लगातार बातें की जा रही है। इस वजह से मैच से ठीक पहले कोरोना संक्रमित हुए टीम के बड़े खिलाड़ी हैं। शनिवार को कप्तान रोहित शर्मा ने साफ कर दिया कि इशान किशन उनके साथ ओपनिंग करेंगे।
भारतीय टीम के ओपनिंग में इशान कप्तान के साथ उतरेंगे। शिखर धवन और रितुराज गायकवाड़ को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद इशान को वनडे टीम से जोड़ा गया है। वह इससे पहले आइपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के लिए रोहित के साथ पारी की शुरुआत कर चुके हैं।
मिडिल आर्डर
मिडिल आर्डर में विराट कोहली तीसरे नंबर पर रहेंगे। इसके बाद पिछले कुछ वक्त से चौथे नंबर पर उतरने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत की बारी आती है। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए सूर्यकुमार यादव होंगे। इसके बाद आल राउंडर शार्दुर ठाकुर की बारी आएगी और फिर चाहर होंगे।
कुलचा को मिलेगा मौका
कप्तान रोहित ने मैच से पहले कुलचा यानी कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को साथ उतारने के संकेत दिए थे। उम्मीद की जा रही है इस वह इन दोनों को प्लेइंग इलेवन में रखेंगे।
तेज गेंदबाजी
दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज और प्रतिद्ध कृष्णा को शार्दुल ठाकुर का साथ तेज गेंदबाजी में मिलेगा। ये चारों ही गेंदबाज अभी अपनी जगह टीम इंडिया में बनाने में जुटे हैं। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की गैरमौजूदगी में इनको खुद को साबित करने का अच्छा मौका मिलेगा।
पहले वनडे की संभावित प्लेइंग इलेवन
इशान किशन, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, रिषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, शार्दुल ठाकुर या दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।