जब क्रिकेट के मैदान पर पहली बार भिड़े थे IND vs PAK, राजनीति के दिग्गज भी रहे मौजूद, फैन्स का उमड़ा था सैलाब
भारत और पाकिस्तान की पहली भिड़ंत साल 1952-53 में हुई थी। इस महामुकाबले को लेकर जो माहौल आज बनता है वही अब से लगभग 71 साल पहले भी बना था। दोनों देशों के बीच खेली गई पहली टेस्ट सीरीज को देखने को लिए फैन्स का हुजूम उमड़ पड़ा था। राजनीति के बड़े से बड़े दिग्गज इस मैच में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने पहुंचे थे।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और पाकिस्तान की टीम जब भी एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरती हैं, तो सबकुछ दांव पर होता है। क्रिकेट के मैदान पर होने वाली इस जंग में रोमांच की सारी हदें पार हो जाती हैं। टीम का हर खिलाड़ी इस महामुकाबले में अपना सबकुछ झोंकने को तैयार रहता है। क्रिकेट फैन्स के साथ-साथ दोनों देशों के नेताओं, सेलिबिटी और तमाम देशवासियों की निगाहें एक टक इस हाई-वोल्टेज मुकाबले पर रहती हैं। यह सिर्फ एक क्रिकेट मैच नहीं होता, बल्कि इस मुकाबले से भावनाएं, देशभक्ति और खिलाड़ियों में जुनून जाग उठता है।
भारत और पाकिस्तान की पहली भिड़ंत साल 1952-53 में हुई थी। इस महामुकाबले को लेकर जो माहौल आज बनता है वही अब से लगभग 71 साल पहले भी बना था। दोनों देशों के बीच खेली गई पहली टेस्ट सीरीज को देखने को लिए फैन्स का हुजूम उमड़ पड़ा था। राजनीति के बड़े से बड़े दिग्गज इस मैच में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने पहुंचे थे।
IND s PAK की पहली सीरीज का माहौल
भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच हुई पहली टेस्ट सीरीज का माहौल ही अलग था। हर कोई इस ऐतिहासिक पल और सीरीज का गवाह बनने को बेकरार था। न्यूजपेपर से लेकर मैगजीन तक के पहले पन्ने पर सिर्फ इस भिड़ंत का जिक्र था। विश्व में खुद को स्थापित करने में जुटे दोनों देश इस सीरीज से क्रिकेट के खेल में अलग पहचान बनाना चाहते थे।
राजनीतिक माहौल भी था गरम
भारत-पाकिस्तान के बीच खेली गई पहली सीरीज ने राजनीति के गलियारों में भी हलचल पैदा कर रखी थी। पांच मैचों की इस सीरीज को देखने के लिए दोनों देशों की तरफ से दिग्गज नेताओं की फौज मैदान पर पहुंची थी। भारत से जवाहर लाल नेहरू, तो पाकिस्तान से लियाकत अली खान इस मैच के माहौल का जायजा लेने स्टेडियम पर कई बार पहुंचे थे। कुछ साल पहले एक ही देश में रह रहे खिलाड़ी आज एक-दूसरे के खिलाफ 22 गज की पिच पर मैदानी जंग लड़ने को उतरे थे।
उमड़ पड़ा था फैन्स का हुजूम
दोनों देशों के बीच खेली गई पहली सीरीज का गवाह बनने के लिए लाखों की तादाद में फैन्स मैदान पर जमा हुए थे। किसी के हाथ में देश का तिरंगा था, तो कोई अपने चेहरे पर देश का नाम लिखवाकर ग्राउंड पर पहुंचा था। बल्ले से निकलते हर शॉट और हर विकेट पर खिलाड़ियों को जमकर चीयर करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही थी।
किसके नाम रही सीरीज?
पांच मैचों की सीरीज को भारतीय टीम 2-1 से अपने नाम करने में सफल रही थी। टीम इंडिया ने 2 टेस्ट मैचों में मैदान मारा था, तो पड़ोसी मुल्क के हाथ एक मैच में जीत लगी थी। वहीं, सीरीज के दो मैच ड्रॉ रहे थे। दोनों देशों के बीच खेले गए पहले टेस्ट में जीत भारतीय टीम के हाथ लगी थी, तो दूसरे मुकाबले में वापसी करते हुए पाकिस्तान ने भारत को हार का स्वाद चखाया था। तीसरे टेस्ट को टीम इंडिया ने अपने नाम किया था, तो चौथा और पांचवां टेस्ट ड्रॉ रहा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।