Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs PAK: 'बापू बहुत हानिकारक है', अक्षर पटेल ने बजाई पाकिस्तान की बैंड, कर दिया सपना चकनाचूर

    अक्षर पटेल इस समय शानदार फॉर्म में है। टीम उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपती है वो उस पूरी तरह से निभा रहे हैं और लगातार कमाल कर रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ मैच में भी यही देखने को मिला और पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भी यही हुआ। अक्षर ने अपनी फील्डिंग और गेंदबाजी दोनों से कमाल कर पाकिस्तान की नाक में दम कर दिया।

    By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Sun, 23 Feb 2025 05:57 PM (IST)
    Hero Image
    अक्षर पटेल ने बजाई पाकिस्तान की बैंड

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। अक्षर पटेल चैंपियंस ट्रॉफी-2025 के अपने पहले ही मैच में इतिहास रचने से चूक गए थे, लेकिन उनकी फिरकी ने भारत को बांग्लादेश के खिलाफ मजबूत कर दिया था। पाकिस्तान के खिलाफ भी बापू नाम से फेमस अक्षर ने कमाल कर दिया और बताया कि वह विपक्षी टीम की सेहत के लिए हानिकारक हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बांग्लादेश के खिलाफ अक्षर ने लगातार दो गेंदों पर दो विकेट लिए थे। इसके बाद अगली गेंद पर भी उन्होंने विकेट ले हैट्रिक पूरी कर ही ली थी, लेकिन स्लिप में रोहित शर्मा ने कैच छोड़ दिया और बाएं हाथ के स्पिनर के पास से इतिहास रचने का मौका चूक गया। अगर वह ऐसा कर लेते तो चैंपियंस ट्रॉफी में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय बन जाते।

    यह भी पढ़ें- IND vs PAK: अब पाकिस्तान की खैर नहीं... दुबई में रोहित शर्मा को मिला 'भाग्यवान' का साथ; कोहराम मचाएंगे हिटमैन!

    पाकिस्तान के खिलाफ दिखाया दम

    अक्षर ने उस मैच को पीछे छोड़ा और पाकिस्तान के खिलाफ अपना दम दिखाया। अपनी फिरकी के अलावा अक्षर ने अपनी फील्डिंग से भी कमाल किया। उन्होंने दोनों तरह से अपनी टीम को अहम समय पर विकेट दिलाईं। इसकी शुरुआत उन्होंने 10वें ओवर की दूसरी गेंद से की। कुलदीप यादव की गेंद बाएं हाथ के बल्लेबाज इमाम उल हक ने मिड ऑफ पर खेली और रन लेना चाहा, लेकिन वहां खड़े अक्षर ने तुरंत गेंद को पकड़ा और सीधा थ्रो स्टम्प पर मार भारत को सफलता दिलाई।

    इस विकेट के बाद पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिजवान और सउद शकील की पार्टनरशिप जम गई थी। ये जोड़ी तेजी से रन तो नहीं बना पा रही थी, लेकिन विकेट पर पैर जमा लिए थे और एक्सीलेटर पर पैर रखने वाली थी। तभी बापू ने अपनी फिरकी का कमाल दिखा इस साझेदारी को तोड़ा। उन्होंने रिजवान को बोल्ड कर उन्हें अर्धशतक पूरा नहीं करने दिया। रिजवान ने 77 गेंदों पर 46 रन बनाए जिसमें तीन चौके मारे।

    इसके बाद पांड्या की गेंद पर शकील का कैच लेकर उन्होंने भारत को एक और विकेट दिलाने में मदद की। ये विकेट 35वें ओवर की पांचवीं गेंद पर गिरा। शकील ने 76 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 62 रन बनाए।

    बल्लेबाजी में दिखाया दम

    अक्षर ने बीते कुछ मैचों से अपनी बल्लेबाजी से भी कमाल किया। गौतम गंभीर ने उन्हें वनडे में ऊपर बल्लेबाजी करने भेजा है जिसका फायदा उन्होंने उठाया। इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने अर्धशतक भी जमाया था। इस समय उनका बल्ला चल रहा है और पाकिस्तान के खिलाफ भी वह उम्मीद करेंगे कि उनका बल्ला रन करे।

    यह भी पढ़ें- IND vs PAK: हार्दिक पांड्या ने बाबर आजम का उड़ाया मजाक, देखता रह गया पाकिस्तानी बल्लेबाज, देखें video