IND vs PAK: पाकिस्तान के इन 5 खिलाड़ियों से बचकर रहे टीम इंडिया, फिर न मिल जाए करारा जख्म
भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी में महामुकाबले का मंच सज चुका है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ये मैच खेला जाना है। इस मैच पर पूरी दुनिया की नजरें रहेंगी। भारत इस मैच में जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है लेकिन पाकिस्तान के पांच खिलाड़ी उसके सपने को तोड़ सकते हैं जो कुछ खिलाड़ी पहले भी कर चुके हैं। कौन हैं वो? पढ़ें यहां

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी मैच होता है तो पूरी दुनिया की नजरें इस पर टिक जाती हैं। ये दोनों टीमें सिर्फ आईसीसी इवेंट्स में उतरती हैं यहां भारत का पलड़ा पाकिस्तान पर भारी है। लेकिन दो मौकों पर पाकिस्तान भारत को हरा चुका है और इसमें से एक चैंपियंस ट्रॉफी-2017 के फाइनल में मिली हार और टी20 वर्ल्ड कप-2021 में मिली हार शामिल है। भारत को अगर वो हार नहीं झेलनी है तो उन्हें कुछ खिलाड़ियों से बचकर रहना होगा।
टी20 वर्ल्ड कप में कुछ खिलाड़ी थे जो इस बार भी पाकिस्तान टीम का हिस्सा हैं। वहीं इसके अलावा कुछ नए खिलाड़ी भी इस टीम में आए हैं जो भारत के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं। हम आपको ऐसे पांच खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो भारत के लिए परेशानी बन सकते हैं।
इन खिलाड़ियों से बचकर रहना टीम इंडिया
शाहीन शाह अफरीदी
बाएं हाथ के गेंदबाजों ने भारत को काफी परेशान किया है। चैंपियंस ट्रॉफी-2017 के फाइनल में मोहम्मद आमिर और फिर 2021 टी20 वर्ल्ड कप में शाहीन शाह अफरीदी ये काम कर चुके हैं। अफरीदी इस बार भी फॉर्म में नजर आ रहे हैं और वह अगर चल गए तो भारत को परेशानी पैदा कर सकते हैं।
नसीम शाह
पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह भी उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जो भारत के लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं। उनकी तेजी काफी दमदार है, लेकिन दुबई की पिच जो धीमी है उस पर नसीम इसलिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं क्योंकि भारतीय बल्लेबाज उनको पेस के हिसाब से खेलने जाएंगे जबकि गेंद उम्मीद से धीमी आ सकती है।
हारिस रऊफ
विराट कोहली द्वारा टी20 वर्ल्ड कप-2022 में हारिस रऊफ को लगाया गया छक्का कोई नहीं भूल सकता। हारिस के दिल में ये जख्म अभी भी है और इसलिए वह पूरी कोशिश करेंगे कि ऐसा कुछ करें जिससे पाकिस्तान में उनकी तूती बोले। 2021 टी20 वर्ल्ड कप में जब पाकिस्तान ने भारत को हराया था तब हारिस ने अच्छी गेंदबाजी की थी। उनकी पेस और ऑफ स्टंप की लाइन भारत के टॉप ऑर्डर को परेशान कर सकती है।
मोहम्मद रिजवान
पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान वो बल्लेबाज हैं जो विकेट पर टिकना जानते हैं और भारत के खिलाफ उनका बल्ला चलता है। 2021 में उन्होंने बाबर आजम के साथ मिलकर भारत को 10 विकेट से मात दी थी। पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में भी उनका बल्ला चला था। अगर बुमराह उन्हें आउट न करते तो वह पाकिस्तान को जीत के करीब ले ही गए थे। रिजवान से भी भारत को बचकर रहना होगा।
खुशदिल शाह
पाकिस्तान के पास एक ऐसा ऑलराउंडर है जिसने अभी तक भारत के खिलाफ एक भी मैच नहीं खेला है। ये खिलाड़ी है खुशदिल शाह। चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में इस बल्लेबाज ने बताया था कि वह दबाव में खेलने और अकेले के दम पर मैच पलटने का दम रखते हैं। पाकिस्तान में ही खेली गई त्रिकोणिय सीरीज में साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने शतक भी जमाया था। दुबई की पिच के हिसाब से उनकी स्पिन भारत को परेशान कर सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।