Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs NZ 2nd T20I Weather Report: दूसरे मैच में भी विलेन बन सकती है बारिश, दर्शकों की यह है ख्वाहिश

    By Jagran NewsEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Sun, 20 Nov 2022 09:27 AM (IST)

    IND vs NZ 2nd T20I Weather Report न्यूजीलैंड मौसम विभाग के अनुसार माउंट माउंगानुई में मैच के दिन बारिश की संभावना है। दिन में 90 प्रतिशत और रात में 75 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है। वहीं दर्शक उम्मीद कर रहे होंगे की पूरा मैच हो।

    Hero Image
    भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच। फोटो ट्विटर

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच रविवार को खेला जाएगा। वेलिंगटन में पहला टी20I बारिश के कारण बिना गेंद फेंके रद्द कर दिया गया था। माउंट माउंगानुई में दोनों टीमें और प्रशंसक बेहतर मौसम की उम्मीद कर रहे होंगे, ताकि उन्हें दोनों टीमों के बीच एक शानदार मुकाबला देखने को मिले।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यूजीलैंड मौसम विभाग के अनुसार, माउंट माउंगानुई में मैच के दिन बारिश की संभावना है। दिन में 90 प्रतिशत और रात में 75 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है। इसका मतलब है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार के मैच में भी बारिश विलन का रोल प्ले कर सकती है। यदि मौसम का पूर्वानुमान सटीक है, तो मैच होने की संभावना कम है, लेकिन क्रिकेट के फैंस चाहेंगे के कि मैच हो और उनकी पसंदीदा टीम जीत हासिल करे।

    क्या कहती है पिच रिपोर्ट

    माउंट माउंगानुई के बे ओवल की पिच बल्लेबाजों के लिए है। यहां बल्लेबाजी करना आसान है। इस पिच से गेंदबाजों को बहुत कम मदद मिलती है। इस ट्रैक पर उछाल होने से बल्लेबाजों को अपने शॉट खेलने में कोई परेशानी नहीं होती। मैच के दौरान बादल छाए रहने से शुरुआती ओवर में तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिल सकती है। तेज आउट फील्ड और बॉउंड्री छोटी होने के चलते बल्लेबाज तेजी से रन बना सकते हैं।

    पहला मैच हो चुका है रद्द

    गौरतलब हो कि शुक्रवार को वेलिगंटन में खेले जाने वाला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। सुबह से हुई बारिश के कारण मैदान गिला रहा और टॉस भी नहीं हो सका। अब दोनों टीमों को सीरीज जीतने के लिए दोनों मैच जीतने होंगे। बता दें कि न्यूजीलैंड टीम में जहां, बोल्ट और मार्टिंन गप्टिल जैसे सीनियर खिलाड़ी नहीं हैं तो वही टीम इंडिया ने भी युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है।

    यह भी पढ़ें- अश्विन ने लगा दी रवि शास्त्री की क्लास, वीवीएस लक्ष्मण को कोच बनाए जाने का बताया कारण

    यह भी पढ़ें- IND vs NZ Live Streaming: पहला टी20 रद होने पर दूसरा मैच कब और कहां, इस चैनल पर होगा प्रसारण