Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs NZ Live Streaming: पहला टी20 रद होने पर दूसरा मैच कब और कहां, इस चैनल पर होगा प्रसारण

    By Jagran NewsEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Sat, 19 Nov 2022 02:46 PM (IST)

    भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच बारिश के कारण रद हो गया था। दूसरा टी20I मैच रविवार को बे ओवल माउंट माउंगानुई में खेला जाएगा। इस टी20 मैच का आप भी आनंद लेना चाहते हैं तो आइए जानते हैं इसकी डिटेल के बारे में।

    Hero Image
    भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20I मैच। फोटो ट्विटर

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20I सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद हो गया था। रविवार को दूसरा मैच खेला जाएगा। टीम इंडिया के लिहास से बात करें तो सीनियर खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में युवा खिलाड़ियों के पास अपनी छाप छोड़ने का बेहतरीन मौका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यजीलैंड टीम की बात करें तो ट्रेंट बोल्ट और मार्टिन गुप्टिल जैसे सीनियर खिलाड़ियों को टीम में शामिल नहीं किया गया है। टीम में शामिल फिन एलन और ग्लेन फिलिप्स वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन कर लौटे हैं। गेंदबाजी में टिम साउदी पेस अटैक का नेतृत्व कर रहे हैं। 

    भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20I मैच रविवार को बे ओवल, माउंट माउंगानुई में खेला जाएगा। इस टी20 मैच का आप भी आनंद लेना चाहते हैं तो आइए जानते हैं इसकी डिटेल के बारे में।

    कब होगा टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच यह दूसरा T20I मैच?

    20 नवंबर, रविवार को होगा टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच दूसार T20I मैच होगा।

    कहां खेला जाएगा टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच यह दूसरा T20I मैच?

    इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20I माउंट माउंगानुई में खेला जाएगा।

    कितने बजे शुरू होगा टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा T20I मैच?

    टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा T20I मैच भारतीय समयनुसार दोपहर 12 बजे शुरू होगा।

    कहां देख सकते हैं टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा T20I मैच?

    टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच इस दूसरे टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग, आप अमेजन प्राइम वीडियो ऐप पर देख सकते हैं। यदि आप इस मैच को मुफ्त में देखना चाहते हैं तो डीडी फ्री डिश के डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर इसका प्रसारण देख सकते हैं। इसके अलावा सीरीज से जुड़ी तमाम अपडेट के लिए दैनिक जागरण की वेबसाइट को पढ़ सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- IND vs NZ: कार्तिक ने पंत की बैटिंग पोजिशन को लेकर खोला राज, कहा- टी20 में इस स्थान पर बल्लेबाजी करना पसंद

    यह भी पढ़ें- अश्विन ने लगा दी रवि शास्त्री की क्लास, वीवीएस लक्ष्मण को कोच बनाए जाने का बताया कारण