IND Vs NZ Pitch Report: बल्ले से होगा धूम-धड़ाका या गेंदबाजों का चलेगा जादू? जानें दुबई की पिच का हाल
India vs New Zealand Pitch Report रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम का सामना 2 मार्च 2025 को न्यूजीलैंड से होगा है। यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।टीम इंडिया ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में अपने दोनों शुरुआती मैच में जीत हासिल कर सेमीफाइनल में पहले ही प्रवेश कर लिया है वहीं न्यूजीलैंड की टीम भी सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। India vs New Zealand Pitch Report: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम का सामना 2 मार्च 2025 को न्यूजीलैंड से होगा है। यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
टीम इंडिया ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में अपने दोनों शुरुआती मैच में जीत हासिल कर सेमीफाइनल में पहले ही प्रवेश कर लिया है, वहीं, न्यूजीलैंड की टीम भी सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है।
अब दोनों टीम के बीच आपस में भिड़ंत होगी। ऐसे में जानते हैं दुबई में खेले जाने वाले भारत-न्यूजीलैंड के मैच की पिच कैसा रहेगा?
Ind vs Nz Pitch Report: कैसा खेलेगी दुबई की पिच? (Dubai International Cricket Stadium Pitch)
भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला दुबई में होना है। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच आमतौर पर धीमी मानी जाती है। यहां पर स्पिनरों को मदद मिलती है। लक्ष्य का पीछा करना बल्लेबाजों के लिए मुश्किल हो सकता है। दुबई की पिच पर शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा स्पिनर्स का काम भी बढ़ जाएगा। मोहम्मद शमी अगर फिट रहते हैं तो वह इस पिच पर गेंद से कहर बरपाते हुए नजर आएंगे।
शमी अगर मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहते तो अर्शदीप सिंह कमाल करते हुए नजर आ सकते हैं। वहीं, भारत के पास कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा के रूप में बेहतरीन स्पिनर हैं।
यह भी पढ़ें: IND Vs NZ Playing 11: रोहित बाहर! पंत की एंट्री; अर्शदीप करेंगे चैंपियंस ट्रॉफी डेब्यू? ये हो सकती भारत की प्लेइंग-11
Dubai International Stadium ODI Stats
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टीम इंडिया ने कुल 8 मैच खेले है, जिसमें से उन्हें 7 मैचों में जीत, जबकि एक मैच टाई रहा। भारत ने दुबई स्टेडियम में एक भी मैच में हार का सामना नहीं किया, जबकि न्यूजीलैंड की टीम ने इस मैदान पर दो मैच जीते, जिसमें से एक मैच हार का सामना किया और एक मैच का नतीजा नहीं निकला।
IND Vs NZ Weather: दुबई का कैसा रहेगा मौसम?
दुबई का मौसम 2 मार्च को साफ रहेगा। तापमान 19 से 24 डिग्री सेलसियस तक रहने की उम्मीदें हैं। बारिश होने की संभावाना ना के बराबर है।
यह भी पढ़ें: IND vs NZ Playing XI: ‘इस खिलाड़ी को प्लेइंग-11 में दो मौका..', कप्तान Rohit को दिग्गज क्रिकेटर से मिला अहम सुझाव
Ind vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच ODI हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
भारत और न्यूजीलैंड के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड (India vs New Zealand ODI Head to Head Record) की बात करें तो दोनों टीमों के बीच 1975 से अभी तक 118 मैच खेले गए है, जिसमें टीम इंडिया ने 60 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि 50 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। एक मैच टाई रहा।
Ind vs Nz: कहां देख सकते हैं भारत-न्यूजीलैंड का लाइव मैच?
भारत और न्यूजीलैंड की टीम का मैच टीवी पर फैंस स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और स्पोर्ट्स 18 पर देख सकते हैं, जबकि फोन पर लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार ऐप पर फैंस फ्री में देख सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।