IND vs NZ Playing XI: ‘इस खिलाड़ी को प्लेइंग-11 में दो मौका..', कप्तान Rohit को दिग्गज क्रिकेटर से मिला अहम सुझाव
भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने न्यूजीलैंड को अपने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के ओपनिंग मैच में हराया। इसके बाद दूसरे मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को मात दी और सेमीफाइनल में एंट्री की। अब न्यूजीलैंड (Indias Playing XI Vs New Zealand) के खिलाफ मैच 2 मार्च को खेलना जाना है। इससे पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने एक अहम सुझाव कप्तान रोहित को दिया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। India's Playing XI Vs NZ: भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने कप्तान रोहित शर्मा को एक अहम सुझाव दिया है। मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) का मानना है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया को प्लेंइंग-11 में एक बदलाव करने की जरूरत है।
बता दें कि टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शुरुआती दोनों मैचों में जीत हासिल कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। अब न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया का सामना 2 मार्च को खेला जाएगा। इस मैच में जो भी टीम जीत हासिल करेगी वह ग्रुप के टेबल में टॉप पर रहेगी।
Mohammad Kaif ने Rohit Sharma को प्लेइंग-11 में बदलाव करने का दिया सुझाव
दरअसल, भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने न्यूजीलैंड को अपने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के ओपनिंग मैच में हराया। इसके बाद दूसरे मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को मात दी और सेमीफाइनल में एंट्री की। अब न्यूजीलैंड (India's Playing XI Vs New Zealand) के खिलाफ मैच 2 मार्च को खेलना जाना है।
टीम इंडिया ने अपने ग्रुप-स्टेज के दो मैच में वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को बेंच पर बिठाया, जबकि टीम मैनेजमेंट ने रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को स्पिन बॉलिंग ऑप्शन के लिए चुना। अब मोहम्मद कैफ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले रोहित को ये सुझाव दिया कि टीम में एक ऑलराउंडर को मौका देना चाहिए।
यह भी पढ़ें: IND Vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले भारत को डबल झटका, कप्तान रोहित और गिल मिस करेंगे मैच?
कैफ ने अपने एक्स पर लिखा,
"ये कोई बुरा आईडिया नहीं है कि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ वॉशिंगटन सुंदर को मौका दें। न्यूजीलैंड की टीम में बाएं हाथ के बल्लेबाज- कॉनवे, रचिन, लाथम, ब्रैसवेल, सैंटनर शामिल हैं। अब उनके पास मौका है कि वह सुंदर को मौका देकर टेस्ट कर लें।"
It's not a bad idea to play Washington Sundar against a NZ side full of lefties - Conway, Rachin, Latham, Bracewell, Santner. They could well be our final opponent. So worth testing them against Washington.
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) February 27, 2025
बता दें कि सुंदर ने पिछले महीने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में एक मैच खेला था, जिसमें उन्होंने 1 विकेट लिया था, जबकि 43 रन खर्च किए थे। बल्ले से उन्होंने 14 रन बनाए थे।
IND Vs NZ Playing XI: रोहित और मोहम्मद शमी के खेलने पर भी बना संशय
न्यूजीलैंड (IND Vs NZ) के खिलाफ आगामी मैच के लिए ये माना जा रहा है कि टीम इंडिया कुछ सीनियर खिलाड़ी जो बेंच पर हैं उन्हें मौका देंगे। कप्तान रोहित शर्मा ने ट्रेनिंग सेशन मिस किया, क्योंकि वह हैमस्ट्रिंग की चोट से पूरी तरह ठीक नहीं हुए, जबकि शुभमन गिल बुखार के चलते होटल में आराम कर रहे थे।
अब ये खबरें हैं कि कप्तान रोहित, पेसर मोहम्मद शमी और जडेजा या कुलदीप में से कोई खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच को मिस कर सकता है। न्यूजीलैंड की टीम में बाएं हाथ के बल्लेबाजों की वजह से ऑफ स्पिनिंग ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को मौका मिल सकता है।
IND Vs NZ: अर्शदीप सिंह को मिलेगा Champions Trophy Debut करने का मौका?
अगर मोहम्मद शमी को आराम मिलता है, तो उनकी जगह लेफ्ट ऑर्म सीमर अर्शदीप सिंह को चैंपियंस ट्रॉफी में डेब्यू का मौका मिलेगा। अगर रोहित ब्रेक ले लेते हैं, तो राहुल को पारी का आगाज करने का मौका मिलेगा और विकेटकीपिंग बैटर ऋषभ पंत को भी मौका मिलेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।