Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND Vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले भारत को डबल झटका, कप्तान रोहित और गिल मिस करेंगे मैच?

    Updated: Thu, 27 Feb 2025 05:11 PM (IST)

    ICC Champions Trophy 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया अपने शुरुआती दोनों मुकाबलों में जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है। अब रोहित की सेना लीग स्टेज में अपना आखिरी मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मार्च को खेलेगी। इस बड़े मैच से पहले टीम इंडिया को डबल झटका लगा है।

    Hero Image
    IND Vs NZ मैच में नहीं खेलेंगे गिल और रोहित?

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया अपने शुरुआती दोनों मुकाबलों में जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है। अब रोहित की सेना लीग स्टेज में अपना आखिरी मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मार्च को खेलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बड़े मैच से पहले टीम इंडिया को डबल झटका लगा है। कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान शुभमन गिल दोनों ही दुबई में प्रैक्टिस सेशन में नजर नहीं आए। इसके बाद उनके न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच को लेकर उपलब्धि पर संशय बना है।

    IND Vs NZ मैच में नहीं खेलेंगे गिल और रोहित?

    पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले में जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ट्रेनिंग सेशन के दौरान नजर नहीं आए। हालांकि वह किनारे पर मौजूद थे और आईसीसी अकादमी में अपने साथियों को बल्लेबाजी करते हुए बारीकी से निगरानी कर रहे थे।

    उन्हें किनारे खड़े होता देख ऐसा लग रहा था कि वह अभी अपनी हैमस्ट्रिंग चोट से ठीक नहीं हुए। ऐसे में सेमीफाइनल मैच के करीब होने की वजह से टीम मैनेजमेंट न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में रोहित को आराम देना चाहेगी।

    यह भी पढ़ें: 5 दिग्गज जो Champions Trophy 2025 खत्म होते ही ले सकते हैं रिटायरमेंट, रोहित-कोहली देंगे सरप्राइज?

    Rohit ने नेट्स सेशन में कोच के साथ खिलाड़ियों का प्रदर्शन बारीकी से देखा

    रोहित शर्मा नेट्स सेशन में मौजूद रहे और उन्होंने कोच गौतम गंभीर और बाकी कोचिंग स्टाफ के साथ बातचीत की।  विराट कोहली ने नेट्स में हर तरह की गेंद का सामना किया। विराट ने न केवल कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा जैसे गेंदबाजों का सामना किया, बल्कि नेट गेंदबाजों के खिलाफ भी आधे घंटे से ज्यादा समय तक अभ्यास किया।

    शुभमन गिल की बीमारी ने बढ़ाई भारत की चिंताएं

    रोहित ही नहीं, बल्कि शुभमन गिल की भी ट्रेनिंग में गैरमौजूदगी की वजह से टीम इंडिया की टेंशन बढ़ गई है। फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज गिल, जिन्होंने भारत के शुरुआती मैच में बांग्लादेश के खिलाफ शानदार शतक लगाया था। अब न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले ये खबरें हैं कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है। हालांकि, ये पता नहीं चल सका कि उन्हें हुआ क्या है। अगर वह तीसरे मैच से पहले ठीक नहीं होते तो केएल राहुल ओपनिंग कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: PAK vs BAN: कुदरत के निजाम के चलते मेजबान पाकिस्तान ने कटाई नाक, चैंपियंस ट्रॉफी में बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया