Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs NZ Final Pitch: हो गया तय! इस पिच पर खेला जाएगा चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल, पाकिस्तान से है कनेक्शन

    Updated: Sat, 08 Mar 2025 03:05 PM (IST)

    चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल की तैयारियां जोरों पर है। भारत और न्यूजीलैंड टीम के अलावा ग्राउंड स्टाफ भी कड़ी मेहनत कर रहे हैं। दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आउटफील्ड को बेहतर बनाने के लिए ग्राउंड स्टाफ दिन रात मेहनत कर रहे हैं। वहीं किस पिच पर फाइनल खेला जाएगा इसका भी चयन कर लिया गया है। सेंटर-पिच पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल खेला जाएगा।

    Hero Image
    दुबई में खेला जाएगा भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच रविवार, 9 मार्च को खेला जाएगा। दुबई में खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। इसके लिए पिच का चुनाव कर लिया गया है। ग्राउंड स्टाफ ने फाइनल से पहले पूरे मैदान में पानी डाला और मैदान को अच्छा बनाने के लिए खूब मेहनत की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्राउंड स्टाफ ने फाइनल के लिए सेंटर-विकेट को चुना है। खास बात यह कि यह वही विकेट है जिसका इस्तेमाल टूर्नामेंट के ग्रुप चरण में भारत बनाम पाकिस्तान के हाई-प्रोफाइल मुकाबले के लिए किया गया था। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, इसी पिच पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल खेला जाएगा।

    सेंटर-पिच पर खेला जाएगा मुकाबला

    इस पिच का आखिरी बार इस्तेमाल 23 फरवरी को भारत बनाम पाकिस्तान मैच के दौरान किया गया था। अब इसका इस्तेमाल 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में किया जाएगा। बता दें कि सिर्फ पिच को ही महत्व नहीं दिया गया है बल्कि आउट फील्ड को और बेहतर बनाया गया है।

    आउटफील्ड पर भी किया गया है काम

    एक अधिकारी ने कहा, आईएलटी-20 चल रहा था, लेकिन ग्राउंड स्टाफ की नजर चैंपियंस ट्रॉफी पर थी। सिर्फ मैदान ही नहीं, बल्कि आउटफील्ड को भी काफी महत्व दिया गया था और यही कारण है कि इतने क्रिकेट के बाद भी आउटफील्ड इतनी शानदार है।

    दुबई में बढ़ रहा तापमान

    गौरतलब हो कि दुबई में तापमान तेजी से बढ़ रहा है। इसलिए फाइनल के लिए टीमों की योजनाओं में स्पिन गेंदबाजी और भी महत्वपूर्ण हो गई है। पिछले कुछ दिनों से सेंटर-विकेट को कवर के नीचे रखा गया है। विकेट की पहली झलक शनिवार को सार्वजनिक होने की संभावना है।

    अपराजेय रहा है भारत

    बता दें कि टूर्नामेंट में भारत का अपराजेय अभियान रहा है। ग्रुप चरण में भारत ने तीनों मैच जीते थे। वहीं, सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को मात देकर फाइनल में जगह बनाई। दूसरी तरफ न्यूजीलैंड ने चार में से तीन मैच जीते हैं। न्यूजीलैंड को भारत के हाथों ग्रुप चरण में शिकस्त मिली थी।

    यह भी पढे़ं- IND vs NZ Final Live Streaming: फ्री में ऐसे देंखे चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल? एक क्लिक में जानें कब और कहां खेला जाएगा मैच

    यह भी पढे़ं- IND Vs NZ Pitch Report: भारत या न्यूजीलैंड, दुबई में किसका चलेगा सिक्का? फाइनल से पहले जानिए पिच का मिजाज