Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: 'कोहली-कोहली', किंग को देखने कटक में उमड़ा हुजूम, जमकर लगे नारे, भारतीय बल्लेबाज ने एक घंटे तक किया अभ्यास

    Updated: Sat, 08 Feb 2025 11:14 PM (IST)

    भारत और इंग्लैंड के बीच नागपुर में खेले गए पहले वनडे मैच में विराट कोहली नहीं खेले थे। विराट को घुटने में चोट थी और इसी कारण वह बाहर थे। हालांकि अब उनकी चोट ठीक है और वह खेलने को तैयार हैं। शनिवार को उन्होंने अभ्यास किया जिसे देखने के लिए कटक के बाराबटी स्टेडियम में हजारों लोग मौजूद रहे।

    Hero Image
    विराट कोहली ने कटक में जमकर किया अभ्यास

    कटक, जेएनएन। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने शनिवार को मैच की पूर्व संध्या में घुटने की चोट की चिंताओं को दूर करते हुए नेट पर लगभग एक घंटे तक बल्लेबाजी की। कोहली ने अपना वॉर्मअप पूरा करने के बाद नेट में बल्लेबाजी अभ्यास किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वह इस दौरान पूरे जोश में दिखे। उन्होंने भारतीय गेंदबाजों के अलावा ओडिशा क्रिकेट संघ के गेंदबाजों के विरुद्ध सहजता से बल्लेबाजी की। लंबे समय के बाद भारतीय टीम के मैच की मेजबानी कर रहे कटक में भी कोहली के प्रशंसकों का हुजूम दिखा।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: कटक में विराट कोहली का शतक तय! जानिए कैसे हैं बाराबटी स्टेडियम में किंग के आंकड़े

    कोहली-कोहली नाम की गूंज

    कोहली को बल्लेबाजी अभ्यास करता देख स्टेडियम में मौजूद प्रशंसक 'कोहली-कोहली' के नारे लगा रहे थे। उन्होंने लगभग एक घंटे तक बल्लेबाजी की। इस अभ्यास के दौरान उनकी टाइमिंग शानदार थी। कोहली को नेट अभ्यास के दौरान अच्छे शॉट लगाते देखना भारतीय प्रशंसकों के लिए आश्वस्त करने वाला था। कोहली ने 2019 में वेस्टइंडीज के विरुद्ध इस स्थल पर अपने पिछले वनडे मैच मैच में विजयी अर्धशतक बनाया था।

    अभ्यास सत्र के लिए ओसीए ने दर्शकों के लिए प्रवेश नि:शुल्क रखा था। प्रशंसक दोपहर से ही स्टेडियम के बाहर कतार में लगना शुरू हो गए। भारतीय टीम के मैदान में पहुंचने से पहले 20,000 से अधिक लोग दर्शकदीर्घा में मौजूद थे।

    खेलने के लिए फिट विराट

    टीम के बल्लेबाजी कोच सितांशू कोटक ने पुष्टि की कि विराट रविवार को खेलने के लिए फिट हैं। कोटक ने कहा, विराट कोहली खेलने के लिए फिट हैं। वह अभ्यास के लिए आए हैं और खेलने के लिए तैयार हैं। उन्होंने हालांकि यह नहीं बताया कि आरंभिक बल्लेबाज यशस्वी और पिछले मैच के अर्धशतक लगाने वाले श्रेयस अय्यर में से किसे अंतिम एकादश से बाहर किया जाएगा।

    कोटक ने कहा, यह कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर का फैसला है। मैं इसका जवाब नहीं दे सकता। उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा की खराब फॉर्म पर कहा कि यह महज एक खराब दौर है और वह जल्द इससे बाहर आ जाएंगे।

    यह भी पढ़ें- IND Vs ENG 2nd ODI Pitch Report: टॉस जीतकर बैटिंग या बॉलिंग में से क्या चुने? जान लीजिए कटक की पिच का मिजाज