Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG Pitch Report: धीमी पिच पर स्पिनर्स के सामने होगी बल्लेबाजों की परीक्षा, टॉस भी निभाएगा अपनी अहम भूमिका

    Updated: Thu, 27 Jun 2024 06:58 AM (IST)

    भारतीय टीम के कप्तान रोहित के अलावा सूर्यकुमार यादव शिवम दुबे और हार्दिक पांड्या भी अच्छी लय में दिखे थे। भारत के लिए चिंता की बात विराट कोहली की फार्म है जो अब तक छह मैचों में 01 04 00 24 37 और 00 का स्कोर ही कर पाए हैं। इस टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे बड़ी ताकत उसकी गेंदबाजी रही है।

    Hero Image
    गयाना की धीमी पिच पर खेला जाएगा भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला। फाइल फोटो

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। एडिलेड ओवल मैदान पर 10 नवंबर 2022 को इंग्लैंड ने भारत को सेमीफाइनल में हराकर टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई थी। करीब 16 महीने बाद ये दोनों टीमें फिर से एक बार फिर टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भिड़ेंगी। भारतीय टीम उस हार का हिसाब चुकता करने के इरादे से उतरेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा। यह हाईवोल्टेज मुकाबला 27 जून को भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा। गयाना में खेले जाने वाले इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों ने अपनी कमर कस ली है। गयाना की धीमी पिच पर दोनों के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा।

    IND vs ENG Pitch Report

    गयाना की पिच हमेशा से स्पिनर्स की मददगार रही है। इस खास विशेषता का लाभ भारतीय टीम को मिल सकता है। स्पिन को मदद देने वाली इस पिच पर भारत के रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल इंग्लैंड के खिलाफ कहर मचा सकते हैं। वहीं, दूसरी ओवर इंग्लैंड के पास स्पिन का आभाव है। हालांकि, आदिल रशीद और मोईन अली को मदद मिल सकती है।

    यह भी पढे़ं- IND vs ENG playing 11: बदला लेने को रोहित चलेंगे नई चाल? बटलर भी टीम में कर सकते हैं बदलाव; जानें क्या होगी प्लेइंग इलेवन

    क्या कहते हैं आंकड़े

    प्रोविडेंस की धीमी पिच पर पहली पारी का औसतन स्कोर 127 और दूसरी पारी का 95 रन है। अब तक खेले गए 34 अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबलों में 16 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है तो 14 बार पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है। आज तक यहां सबसे बड़ा रन चेज वेस्टइंडीज ने किया है। उन्होंने बांग्लादेश को हराकर जीत दर्ज की थी।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG Head-to-Head Record: गयाना में पहली बार होगी भारत-इंग्लैंड की भिड़ंत, जानिए दोनों टीमों के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड