Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG playing 11: बदला लेने को रोहित चलेंगे नई चाल? बटलर भी हैं तैयार; जानें क्या हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

    Updated: Thu, 27 Jun 2024 10:03 AM (IST)

    भारत ने विश्व कप में सात में से सात मैच जीते हैं जबकि इंग्लैंड टेस्ट खेलने वाली एक ही टीम वेस्टइंडीज को हराकर यहां पहुंची है। इंग्लैंड ने रविवार को सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया था। वहीं सोमवार को भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइल में जगह पक्की की। भारत एडिलेड में साल 2022 टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में मिली हार का बदला लेना चाहेगा।

    Hero Image
    भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा सेमीफाइनल का मैच।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा। यह हाईवोल्टेज मुकाबला 27 जून को भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा। गयाना में खेले जाने वाले इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों ने अपनी कमर कस ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एडिलेड ओवल मैदान पर 10 नवंबर 2022 को इंग्लैंड ने भारत को सेमीफाइनल में हराकर टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई थी। करीब 16 महीने बाद ये दोनों टीमें फिर से एक बार फिर टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भिड़ेंगी। भारतीय टीम उस हार का हिसाब चुकता करने के इरादे से उतरेगी।

    विराट कोहली की फॉर्म चिंता का विषय

    भारतीय टीम के कप्तान रोहित के अलावा सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे और हार्दिक पांड्या भी अच्छी लय में दिखे थे। भारत के लिए चिंता की बात विराट कोहली की फार्म है, जो अब तक छह मैचों में 01, 04, 00, 24, 37 और 00 का स्कोर ही कर पाए हैं।

    कमाल की रही है गेंदबाजी

    इस टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे बड़ी ताकत उसकी गेंदबाजी रही है और गेंदबाजी में उसके पास कम से कम छह विकल्प मौजूद हैं। जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह जहां नई गेंद से विरोधी बल्लेबाजों के लिए काल बने हुए हैं तो हार्दिक ने तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका को अच्छे से निभाया है।

    सेमीफाइनल के लिए IND vs ENG की संभावित प्लेइंग इलेवन

    भारतः- रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह

    इंग्लैंडः- जोस बटलर (कप्तान), फिल सॉल्ट, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, मोईन अली, विल जैक्स, लियाम लिविंगस्टन, क्रिस जॉर्डन, , आदिर रशीद, जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड

    यह भी पढे़ं- SA vs AFG Playing 11 Predicted: सेमीफाइनल में किन ग्यारह खिलाड़ियों को मिलेगा मौका? जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

    यह भी पढ़ें- Women's Asia Cup 2024 Revised Schedule: विमेंस एशिया कप के शेड्यूल में हुआ बदलाव, अब इस दिन होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत