Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: लोगों का जीवन बदलने गौतम गंभीर ने बहुत पहले लिया था बड़ा फैसला, अहमदाबाद मैच से पहले हुआ बड़ा खुलासा

    By abhishek tripathiEdited By: Abhishek Upadhyay
    Updated: Tue, 11 Feb 2025 07:00 AM (IST)

    भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले तीसरे वनडे मैच में टीम इंडिया की नजरें क्लीन स्वीप पर तो होंगी ही साथ ही इस मुकाबले के दिन अंग दान करें जीवन बचाएं जागरूकता अभियान शुरू किया जाएगा जिसका लक्ष्य अंग दान की भावना का प्रचार-प्रसार है। इस मामले में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर बड़ा फैसला काफी पहले ही ले चुके हैं।

    Hero Image
    गौतम गंभीर ने बहुत पहले किया था बड़ा फैसला

    अभिषेक त्रिपाठी, जागरण, नई दिल्ली : भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच के दौरान अहमदाबाद में 'अंग दान करें, जीवन बचाएं' जागरूकता अभियान शुरू किया जाएगा लेकिन शायद ही ये किसी को पता हो कि भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर इस अभियान में पहले ही योगदान दे चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गंभीर जब क्रिकेट खेलते थे तभी उन्होंने एक संस्था को आंख, दिल, लीवर और किडनी जैसे जरूरी अंग दान देने का संकल्प लिया था। आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने बताया कि 12 फरवरी को अहमदाबाद में भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे वनडे के अवसर पर हम 'अंग दान करें, जीवन बचाएं' नामक जागरूकता अभियान शुरू कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG 3rd ODI: शुभमन गिल करेंगे कप्तानी, ऋषभ पंत और अर्शदीप की होगी वापसी! जानिए कैसी हो सकती है भारत की प्लेइंग-11

    लोगों को प्रेरित करना लक्ष्य

    जय शाह ने कहा कि खेल में लोगों को प्रेरित करने, जोड़ने और मैदान से बाहर भी सकारात्मक प्रभाव डालने की ताकत होती है। इस पहल के माध्यम से हम सभी से अनुरोध करते हैं कि वे सबसे बड़ा उपहार देने की दिशा में एक कदम बढ़ाएं - जीवनदान। एक संकल्प, एक निर्णय, कई जिंदगियां बचा सकता है। आइए, हम सब मिलकर बदलाव लाने में योगदान दें।

    गंभीर से जुड़े एक सूत्र ने कहा कि भारतीय कोच के दिल के करीब यह अभियान है। जब वह भारतीय टीम के लिए खेलते थे तब ही उन्होंने एक संस्था को मृत्यु के बाद अपने जरूरी अंग दान देने का संकल्प लिया था।

    क्लीन स्वीप पर नजरें

    अहमदाबाद में टीम इंडिया की कोशिश तीसरा और आखिरी वनडे मैच जीतने और इंग्लैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप करने पर होंगी। भारत ने शुरुआती दो मैच जीतकर पहले ही सीरीज अपने नाम कर ली है। तीसरे मैच में भी कोच गौतम गंभीर चाहेंगे कि उनकी टीम जीत हासिल करे ताकि क्लीन स्वीप कर सके और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जरूरी आत्मविश्वास हासिल कर सके। तीसरे मैच में गौतम गंभीर अपनी बेंच को आजमा सकते हैं ताकि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हर खिलाड़ी को परख सकें और बेस्ट संयोजन तलाश सकें।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG Pitch Report: अहमदाबाद में होगी चौके-छक्कों की बारिश या लगेगी विकेटों की झड़ी, जानिए कैसी है नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच