Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    IND vs ENG: Axar Patel की बचकानी गलती ने किया भारत का बड़ा नुकसान, हार्दिक पांड्या और इंग्लैंड के कोच ने उड़ाया मजाक, Video

    Updated: Wed, 12 Feb 2025 10:31 PM (IST)

    भारतीय टीम के ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में ऐसी बचकानी गलती कर दी कि टीम इंडिया का बड़ा नुकसान हो गया। अक्षर यूं तो इस समय अपनी बल्लेबाजी के लिए चर्चा में हैं लेकिन उन्होंने अपनी फील्डिंग से ऐसा कर दिया कि हर कोई हैरान रह गया और सभी उन पर हंसने लगे।

    Hero Image
    अक्षर पटेल ने बीच मैच में कर दी बड़ी गलती

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के ऑलराउंडर अक्षर पटेल इस समय छाए हुए हैं। इसका कारण है उनको मिला नया रोल और उसमें उनकी दमदार बल्लेबाजी। अक्षर अपने तय नंबर से ऊपर बल्लेबाजी कर रहे हैं और रन भी बना रहे हैं। हालांकि, बाएं हाथ के इस इस खिलाड़ी ने बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में ऐसी बचकानी गलती कर दी कि सभी उन पर हंसने लगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्षर ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा गए तीसरे मैच में 12 गेंदों पर 13 रनों की पारी खेली। इस मैच में वह बल्लेबाजी में फेल रहे और फील्डिंग में उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया कि इंग्लैंड का कोचिंग स्टाफ भी हंसने लगा।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: रोहित शर्मा ने दिया Shubman Giil को धोखा! मैच के बाद उप-कप्तान ने किया बड़ा खुलासा

    थ्रो करने में कर दी देरी

    दरअसल, इंग्लैंड की पारी का 13वां ओवर चल रहा था। ये ओवर फेंक रहे थे हार्दिक पांड्या। ओवर की आखिरी गेंद जो रूट ने गली की तरफ खेली जहां खड़े थे अक्षर पटेल। गेंद खेलने के बाद रूट ने रन लेना चाहा, लेकिन दूसरे छोर पर खड़े टॉम बेंटन ने मना कर दिया। रूट आराम से वापस जा रहे थे जबकि वह क्रीज से दूर थे। अक्षर ने रूट को बाहर देखा और थ्रो फेंकी। ये थ्रो विकेट पर लगी नहीं और काफी पास से निकल गई।

    देखा जाए तो अक्षर के पास मौका था कि वह तेजी से भागकर गेंद को स्टम्प पर मार दें, लेकिन वह ऐसा नहीं कर सके। ये मिस देख पांड्या और राहुल तो हंसे ही साथ ही ड्रेसिंग रूम में बैठे इंग्लैंड के सहायक कोच पॉल कॉलिंगवुड भी हंसने लगे।

    गिल का शतक

    इस मैच में भारत ने पहले बैटिंग की और 50 ओवरों में 356 रन बनाए। उसको यहां तक पहुंचाने में टीम के उप-कप्तान शुभमन गिल के शतक का अहम रोल रहा। गिल ने 102 गेंदों पर 14 चौके और तीन छक्कों की मदद से 112 रनों की पारी खेली। उनका साथ दिया श्रेयस अय्यर ने जिन्होंने 64 गेंदों पर 78 रन बनाए। विराट कोहली ने भी इस मैच से फॉर्म में वापसी की और 55 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेली।

    भारत ने इस मैच में 142 रनों से जीत हासिल की जो उसकी इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में अभी तक की दूसरी सबसे बड़ी जीत है।  

    यह भी पढे़ं-IND vs ENG: टीम इंडिया ने किया इंग्लैंड का सूपड़ा साफ, अहमदाबाद में अंग्रेजों को 142 रनों से चटाई धूल