Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs BAN: ऋषभ पंत की होगी वापसी, गौतम गंभीर का खास बैठेगा बाहर, जानिए कैसी हो सकती भारत की प्लेइंग-11

    Updated: Tue, 18 Feb 2025 08:00 AM (IST)

    भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई पहुंच चुकी है। टीम को अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है। इस मैच से पहले कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर के लिए प्लेइंग-11 चुनना चुनौती होगी। इसके लिए दोनों को जमकर माथापच्ची करनी होगी। सभी की नजरें इस बात पर होंगी कि क्या ऋषभ पंत को मौका मिलेगा?

    Hero Image
    ऋषभ पंत को लेकर क्या फैसले लेंगे गौतम गंभीर?

    जागरण न्यूज नेटवर्क, नई दिल्ली : भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्राफी के लिए दुबई के आईसीसी अकादमी मैदान पर अभ्यास शुरू कर दिया है और टीम 20 फरवरी को बांग्लादेश के विरुद्ध अपना अभियान शुरू करेगी। 2013 में अंतिम बार महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम इस बार रोहित शर्मा की कप्तानी में 12 साल बाद यह ट्रॉफी फिर से जीतना चाहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में इंग्लैंड के विरुद्ध तीन मैचों की वनडे सीरीज में कोच गौतम गंभीर व कप्तान रोहित की रणनीति तीन स्पिनरों के साथ उतरने की थी और बांग्लादेश के विरुद्ध पहले मुकाबले में भी टीम इसी रणनीति पर कायम रहेगी।

    यह भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: BCCI के कारण विराट कोहली को बाहर से मंगाकर खाना पड़ा खाना, जानिए क्यों हुआ ऐसा

    कुलदीप को मिलेगा मौका

    सूत्रों के अनुसार, पहले मुकाबले में सदाबहार रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल के साथ तीसरे स्पिनर के रूप में कुलदीप यादव को अंतिम एकादश में जगह मिलनी तय है। अंतिम समय में यशस्वी जायसवाल की जगह चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में शामिल किए गए वरुण चक्रवर्ती और वॉशिंगटन सुंदर को पहले मैच में विश्राम दिया जा सकता है।

    चोट से उबरकर वापसी कर रहे कुलदीप ने इंग्लैंड के विरुद्ध दो वनडे मैच खेले थे और उन्होंने दो विकेट चटकाए थे। टीम का बल्लेबाजी क्रम में ज्यादा बदलाव होने की संभावना नहीं है। रोहित के साथ उपकप्तान शुभमन गिल ओपनिंग करेंगे। उसके बाद श्रेयस अय्यर, विराट कोहली और केएल राहुल उतरेंगे।

    राहुल पहली पसंद

    विकेटकीपर के रूप में केएल कोच गंभीर की पहली पसंद हैं और यह बात गंभीर इंग्लैंड के विरुद्ध वनडे सीरीज के बाद स्पष्ट कर चुके हैं। अगर तेज गेंदबाजी की बात करें तो मोहम्मद शमी के साथ दूसरे तेज गेंदबाज के रूप में अर्शदीप सिंह का खेलना तय है। इसका साफ मतलब है कि ऋषभ पंत को एक बार फिर इंतजार करना होगा।

    भारत की संभावित प्लेइंग-11: रोहित (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह।

    यह भी पढ़ें-Champions Trophy 2025: विराट कोहली की फॉर्म में वापसी के साथ टूटने वाला है क्रिस गेल का रिकॉर्ड, दुबई में मचेगा हाहाकार!

    comedy show banner
    comedy show banner