Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS: 'ये गलती नहीं करनी थी यशस्वी', जिसकी उम्मीद नहीं थी वही कर गए जायसवाल, ऑस्ट्रेलिया में फीकी शुरुआत

    Updated: Fri, 22 Nov 2024 08:38 AM (IST)

    भारतीय टीम पर्थ टेस्ट मैच की अच्छी शुरुआत नहीं कर पाई है। टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल सस्ते में पवेलियन लौट लिए। उन्हें मिचेल स्टार्क ने आउट किया। यशस्वी ने वो गलती कर दी जो आमतौर पर ऑस्ट्रेलिया में नहीं की जाती। इसका खामियाजा उन्हें उठाना पड़ा और भारत को शुरुआती झटका लग गया जिससे वह दबाव में आ गया।

    Hero Image
    यशस्वी जायसवाल पर्थ टेस्ट मैच में बिना खाता खोले आउट

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज का पहला मैच पर्थ के ओप्टस स्टेडियम में शुरू हो गया है। टीम इंडिया इस मैच में पहले बल्लेबाजी कर रही है। हालांकि, भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। ऑस्ट्रेलिया में अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल आठ गेंद खेलने के बाद बिना खाता खोले आउट हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जायसवाल से पूरे भारत को काफी उम्मीदें थी क्योंकि जब से उन्होंने टेस्ट में भारत के लिए डेब्यू किया है। लगातार प्रभावित किया है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया में अपने पहले मैच में जायसवाल जिस अंदाज के लिए जाने जाते हैं वो दिखा नहीं पाए। उन्होंने ऐसी गलती कर दी जो ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर करना पवेलियन जाने की राह तय करना है।

    यह भी पढ़ें- IND vs AUS , 1st Test Live Score: भारत का लगा पहला झटका, जायसवाल बिना खाता खोले बने स्टार्क का शिकार

    ये गलती नहीं करनी थी

    यशस्वी ने वो गलती कर दी जो आमतौर पर ऑस्ट्रेलिया में नहीं की जाती। ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाद मिचेल स्टार्क ने उनका विकेट लिया। पहले ही ओवर से स्टार्क गुड लैंग्थ और उसके पीछे गेंद को रख रहे थे जो अच्छा बाउंस लेकर यशस्वी की कमर तक आ रही थी। आम तौर पर ऑस्ट्रेलिया की बाउंसी पिचों पर बल्लेबाज बैकफुट पर जाकर ड्राइव करने से बचते हैं। खासकर जब गेंद नई हो क्योंकि इससे किनारा लगने का डर होता है। यशस्वी ने यही किया और गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर गली में खड़े नाथन मैकस्वानी के हाथों में चली गई।

    बाउंस के साथ गेंद में काफी तेजी थी जिसके कारण यशस्वी गेंद को संभाल नहीं पाए और अपना विकेट दे बैठे। वह अगर थोड़ा और रुक जाते और सैट हो जाते तो इस तरह के शॉट खेल सकते हैं। यशस्वी जब आउट हुए तब भारत का स्कोर पांच रन था।

    हुए बड़े बदलाव

    इस मैच में भारत के कई सीनियर खिलाड़ी नहीं हैं। रोहित शर्मा बेटे के जन्म के कारण भारत में ही हैं। वहीं शुभमन गिल चोटिल हैं। उनकी जगह युवा खिलाड़ी देवदत्त पडिक्कल को चुना गया है। सरफराज खान, रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को भी टीम में जगह नहीं मिली है। सरफराज की जगह ध्रुव जुरैल को चुना गया है। स्पिनर के तौर पर वॉशिंगटन सुंदर को प्राथमिकता दी गई है। ऑलराउंडर के लिए नीतीश रेड्डी को प्लेइंग-11 में चुना गया है। वह डेब्यू कर रहे हैं। उनके अलावा हर्षित राणा को भी डेब्यू का मौका मिला है।

     यह भी पढ़ें- IND vs AUS: गौतम गंभीर ने तो टीम ही बदल डाली, सरफराज और अश्विन को किया बाहर, दो खिलाड़ियों का डेब्यू

    comedy show banner
    comedy show banner