IND vs AUS Highlights: दूसरे दिन का खेल खत्म, यशस्वी-राहुल ने ऑस्ट्रेलिया को विकेटों के लिए तरसाया, बढ़त 200 पार
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों का जलवा रहा। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए भारत की बढ़त को 200 के पार पहुंचा दिया। दोनों ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को विकेट के लिए तरसा दिया।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पर्थ टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है। शनिवार का दिन पूरी तरह से भारत के नाम रहा। ऑस्ट्रेलिया ने दिन कि शुरुआत सात विकेट के नुकसान पर 67 रनों के साथ की थी। टीम इंडिया ने मेजबान टीम के बाकी बचे तीन विकेट चटकाए और उसे 104 रनों पर ढेर कर दिया। दूसरी पारी में टीम इंडिया 46 रनों की बढ़त के साथ उतरी जिसे उसने दिन का खेल खत्म होने तक 218 रनों तक पहुंचा दिया।
स्टंप्स तक भारत ने दूसरी पारी में अपना कोई भी विकेट नहीं खोया है और 172 रन बना लिए हैं। यशस्वी जायसवाल 90 रन बनाकर खेल रहे हैं तो वहीं राहुल 62 रन बनाकर खेल रहे हैं। 21 साल बाद भारत की किसी ओपनिंग जोड़ी ने ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर शतकीय साझेदारी की है। दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज विकेटों के लिए तरस गए।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत की प्लेइंग-11
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरैल, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11
पैट कमिंस (कप्तान), नाथन मैक्स्वानी, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लॉयन, जोस हेजलवुड
IND vs AUS Live Score: दूसरे दिन का खेल
दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है। ये पूरा दिन भारत के नाम रहा। पहले सेशन में उसने ऑस्ट्रेलिया के बचे हुए तीन विकेट लेकर मेजबान टीम को 104 रनों पर ढेर कर दिया। इसके बाद केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की जमकर खबर ली। दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 172 रन बना लिए हैं। यशस्वी 90 और राहुल 62 रन बनाकर खेल रहे हैं। टीम इंडिया की बढ़त 218 रनों की हो गई है।
भारत का स्कोर- 172/0
IND vs AUS Live Score: शतक के करीब यशस्वी
भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल शतक के करीब हैं। उन्होंने केएल राहुल के साथ मिलकर भारत की बढ़त को 200 के पार पहुंचा दिया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम विकेटों की तरस रही है।
IND vs AUS Live Score: राहुल का अर्धशतक
भारतीय टीम के दूसरे ओपनर केएल राहुल का भी अर्धशतक हो गया है। 48वें ओवर की तीसरी गेंद पर राहुल ने एक रन लिया और अपने 50 रन पूरे किए।
IND vs AUS Live Score: यशस्वी जायसवाल का अर्धशतक
भारत के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का अर्धशतक पूरा हो गया है। जायसवाल की ये ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर दूसरी ही पारी है। पहली पारी में फेल होने के बाद दूसरी पारी में बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने दमदार खेल दिखाया।
भारत का स्कोर- 38 ओवर, 101/0
IND vs AUS Live Score: तीसरे सेशन का खेल शुरू
तीसरे सेशन का खेल शुरू हो गया है। जायसवाल और राहुल की जोड़ी मजबूती से पैर जमाए हुए है। दोनों अपने-अपने अर्धशतक की तरफ बढ़ रहे हैं।
IND vs AUS Live Score: दूसरा सेशन खत्म
दूसरे सेशन का खेल खत्म हो गया है। ये सेशन पूरी तरह से भारत के नाम रहा। भारत ने इस सेशन में एक भी विकेट नहीं खोया और 84 रन बना लिए। इसी के साथ भारत ने अपनी बढ़त को 130 रनों तक पहुंचा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने अपने सभी गेंदबाज आजमा लिए, लेकिन विकेट नहीं ले पाए। यशस्वी 42 और राहुल 34 रन बनाकर खेल रहे हैं।
भारत का स्कोर- 26 ओवर, 84/0
IND vs AUS Live Score: राहुल-जायसवाल ने खड़ी की मुश्किल
राहुल और जायसवाल ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए मुश्किल खड़ी कर दी है। दोनों ने विकेट पर अंगद की तरह पैर जमा लिए हैं और मेजबान टीम के गेंदबाजों के हर वार को फेल कर दिया है। मिचेल स्टार्क की तेजी और नाथन लियोन की फिरकी भी इन दोनों को परेशान नहीं कर सकी।
IND vs AUS Live Score: भारत के 50 रन पूरे
राहुल और जायसवाल ने टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दी है। दोनों ने टीम का स्कोर 50 के पार पहुंचा दिया है। 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर जायसवाल ने तीन लेकर टीम को 50 का आंकड़ा पार कराया। ये इस मैच में अभी तक की सबसे बड़ी साझेदारी है।
भारत का स्कोर - 15 ओवर, 52/0
IND vs AUS Live Score: राहुल-जायसवाल टिके
भारत को राहुल और जायसवाल की जोड़ी ने अच्छी शुरुआत दी है। पहली पारी में जायसवाल जल्दी आउट हो गए थे, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने कोई जल्दबाजी नहीं दिखाई और धैर्य के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं। राहुस अपने अनुभव का पूरा इस्तेमाल कर रहे हैं।
भारत का स्कोर- 11 ओवर, 29/0
IND vs AUS Live Score: राहुल-जायसवाल ने पकड़ी लय
पहली पारी से सीखते हुए यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने दूसरी पारी में अच्छी शुरुआत की नींव रख दी है। दोनों बिना किसी परेशानी के खेल रहे हैं। दोनों ही बल्लेबाज विकेट पर समय बिताना चाहते हैं और इसलिए किस तरह की हड़बड़ी नहीं कर रहे हैं।
भारत का स्कोर- 5 ओवरों के बाद 18 रन बिना किसी नुकसान के
IND vs AUS Live Score: भारतीय पारी शुरू
भारतीय पारी शुरू हो गई है। टीम इंडिया की तरफ से सलामी बल्लेबाजी का जिम्मा संभाल रहे हैं यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल। भारत दूसरी पारी में 46 रनों की बढ़त लेकर उतरी है।
IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्र्रेलिया ऑल आउट
ऑस्ट्रेलियाई टीम ऑल आउट हो गई है। राणा ने मिचेल स्टार्क को आउट कर मेजबान टीम की पारी को 104 रनों पर समेट दिया। स्टार्क ने राणा की गेंद को हवा में मारने का प्रयास किया, लेकिन गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर हवा में गई और पंत ने कैच लेने में कोई गलती नहीं की। भारत के पास 46 रनों की बढ़त है। इसी के साथ लंच की घोषणा भी हो गई है।
IND vs AUS Live Score: भारत ने किया गेंदबाजी में बदलाव
भारत ने गेंदबाजी में बदलाव किया है। ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर को गेंदबाजी सौंपी गई है। वह इस मैच में पहली बार गेंदबाजी कर रहे हैं।
IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया के 100 रन पूरे
ऑस्ट्रेलिया के 100 रन पूरे हो गए हैं। नीतीश रेड्डी की गेंद पर स्टार्क ने एक रन लेकर अपनी टीम का शतक पूरा किया। इस एक रन पर ओप्टस स्टेडियम में मौजूद सभी ऑस्ट्रेलियाई दर्शक खड़े हो गए।
IND vs AUS Live Score: स्टार्क के हेलमेट में लगी गेंद
राणा ने स्टार्क के खिलाफ एक और बाउंसर फेंकी जो बल्लेबाज के हेलमेट पर जाकर लगी। स्टार्क ने तुरंत हेलमेट उतार दिया। फिजियो मैदान पर हैं और स्टार्क से बात कर रहे हैं।
IND vs AUS Live Score: स्टार्क-हेजलवुड लड़ रहे हैं लड़ाई
ऑस्ट्रेलियाई टीम के मिचेल स्टार्क और हेजलवुड ने भारत को थोड़ा परेशान किया है। दोनों रन तो ज्यादा नहीं बना रहे हैं लेकिन विकेट लेने में मुश्किल पैदा कर रहे हैं।
IND vs AUS Live Score: राणा ने लियोन को भेजा पवेलियन
ऑस्ट्रेलिया का नौवां विकेट गिर गया है। राणा ने लियोन को पवेलियन भेज दिया है। राणा की बाउंसर के सामने लियोन टिक नहीं सके और गेंद उनके बल्ले का ऊपरी किनारा लेकर गली में गई जहां केएल राहुल ने उनका कैच लपका।
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 79/9
IND vs AUS Live Score: मिचेल स्टार्क और राणा में बहस
भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज राणा और ऑस्ट्रेलिया के स्टार्क के बीच मैदान पर हल्की बहसबाजी देखी गई। राणा ने स्टार्क को बाउंसर फेंकी जो स्टार्क संभाल नहीं पाए। इसके बाद स्टार्क ने राणा से कहा कि, मैं आपसे तेज गेंदबाजी करता हूं।
IND vs AUS Live Score: एलेक्स कैरी आउट
एलेक्स कैरी आउट हो गए हैं। दिन के दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर बुमराह ने कैरी को आउट कर दिया। पंत ने उनका कैच लपका।
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 70/8
IND vs AUS Live Score: दूसरे दिन का खेल शुरू
दूसरे दिन का खेल शुरू हो गया है। एलेक्स कैरी और मिचेल स्टार्क मैदान पर हैं। भारत की तरफ से गेंदबाजी की शुरुआत हर्षित राणा करेंगे। कैरी स्ट्राइक पर हैं।
IND vs AUS Live Score: बुमराह करेंगे कमाल
जसप्रीत बुमराह इस मैच में भारत की कप्तानी कर रहे हैं। पहले दिन तीन विकेट लेकर उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमर तोड़ दी। दूसरे दिन भी उन पर नजरें रहेंगी। उम्मीद की जा रही है कि बुमराह दिन की शुरुआत में ही ऑस्ट्रेलिया को झटका दे देंगे।
IND vs AUS Live Score: पर्थ टेस्ट मैच का दूसरा दिन
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का अंत सात विकेट के नुकसान पर 67 रनों के साथ किया था। दूसरे दिन टीम इंडिया मेजबान टीम के बाकी बचे विकेट जल्दी से जल्दी लेने की फिराक में होगी।
IND vs AUS Live Score: पहले दिन का खेल खत्म
पहले दिन का खेल खत्म हो गया है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के 150 रनों के जवाब में अपनी पहली पारी में सात विकेट खोकर 67 रन बना लिए हैं। एलेक्स कैरी 19 और मिचेल स्टार्क छह रन बनाकर मैदान नाबाद हैं। पहले दिन गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला। इस दिन कुल 17 विकेट गिरे.
IND vs AUS Live Score: बुमराह ने कमिंस का किया शिकार
भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस का विकेट ले लिया है। 25वें ओवर की दूसरी गेंद पर बुमराह की ऑफ स्टंंप की लाइन में पटकी गेंद कमिंस के बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर पंत के हाथों में चली गई। कमिंस तीन रन ही बना सके।
IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया के 50 रन पूरे
ऑस्ट्रेलिया के 50 रन पूरे हो गए हैं। हालांकि, यहां तक आते-आते मेजबान टीम ने 57 रन बना लिए हैं। एलेक्स कैरी और कप्तान पैट कमिंस पर टीम को संभालने की जिम्मेदारी है।
IND vs AUS Live Score: सिराज ने लाबुशेन को किया आउट
मोहम्मद सिराज ने भारत को एक और बड़ा दिला दिया है। मार्नस लाबुशेन ने सिराज को पवेलियन की राह दिखाई। सिराज की गेंद सीधे लाबुशेन के पैड पर लगी और भारतीय टीम की अपील पर अंपायर ने उंगली उठा दी। लेकिन लाबुशेन ने रिव्यू लिया जो असफल रहा।
IND vs AUS Live Score: मिचेल मार्श आउट
मिचेल मार्श आउट हो गए हैं और इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया का पांचवां विकेट गिर गया है। ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक अपने 50 रन भी पूरे नहीं किए हैं। टीम ने 38 रनों पर ही अपने पांच विकेट खो दिए। मोहम्मद सिराज ने स्लिप में केएल राहुल के हाथों मार्श को कैच आउट कराया।
IND vs AUS Live Score: दबाव में ऑस्ट्रेलियाई टीम
अपने चार बड़े विकेट खोने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम दबाव में आ गई। उसे इससे बाहर निकालने की जिम्मेदारी अब मिचेल मार्श और मार्नस लाबुशेन ने उठाई है।
IND vs AUS Live Score: राणा ने हेड को भेजा पवेलियन
भारत के खिलाफ अधिकतर मौकों पर अच्छा खेल दिखाने वाले ट्रेविस हेड इस पारी में कमाल नहीं कर सके। हेड को अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे हर्षित राणा ने पवेलियन की राह दिखाई। 12वां ओवर फेंकने आए राणा ने पहली ही गेंद पर हेड को बोल्ड कर दिया।
IND vs AUS Live Score: स्टीव स्मिथ आउट
भारत को तीसरी सफलता मिल गई है। ख्वाजा के बाद अगली ही गेंद पर बुमराह ने स्टीव स्मिथ को एलबीडब्ल्यू कर दिया। स्मिथ ने गेंद को ऑफ स्टंप पर आकर डिफेंस करना चाहा लेकिन गेंद उनके पैड पर लगी और अंपायर ने उंगली उठाने में देरी नहीं की।
IND vs AUS Live Score: ख्वाजा आउट
बुमराह ने भारत को दूसरी सफलता दिला दी है। उन्होंने ख्वाजा को स्लिप में कोहली के हाथों कैच करा दिया।
IND vs AUS Live Score: विराट ने छोड़ा कैच
जसप्रीत बुमराह ने तीसरे ही ओवर में भारत को एक और सफलता दिला दी होती, लेकिन विराट कोहली कैच लने में असफल रहे। बुमराह की गेंद मार्नस लाबुशेन के बल्ले का किनारा लेकर स्लिप में गई जहां खड़े थे विराट कोहली। कोहली ने कैच लपक ही लिया था, लेकिन अंत में उनके साथ गेंद छिटक गई और कैच छूट गया।
IND vs AUS Live Score: भारत को मिला पहला विकेट
भारत को पहली सफलता मिल गई है। तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर बुमराह ने नाथन मैकस्वानी को पवेलियन की राह दिखाई। बुमराह की इनस्विंग नाथन के पैड पर लगी और टीम इंडिया ने जोरदार अपील की। इस अपील का अंपायर पर कोई असर नहीं पड़ा, लेकिन टीम इंडिया ने रिव्यू लिया और भारत को विकेट मिल गया।
IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलियाई पारी शुरू
ऑस्ट्रेलियाई पारी शुरू हो गई है। उस्मान ख्वाजा के साथ नाथन मैकस्वानी पारी की शुरुआत करने आए हैं।
IND vs AUS Live Score: भारतीय पारी 150 पर ढेर
नीतीश रेड्डी अपने पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में अर्धशतक नहीं लगा सके। उन्होंने 41 रनों की पारी खेली। उनके आउट होते ही भारतीय पारी समाप्त हो गई। टीम इंडिया 150 रन ही बना सकी।
IND vs AUS Live Score: जसप्रीत बुमराह को हेजलवुड ने भेजा पवेलियन
भारत का एक और विकेट गिर गया है। इस मैच में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह पवेलियन लौट गए हैं। उन्हें जोस हेजलवुड ने आउट किया। ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद को खेलने गए बुमराह गेंद को बैट के बीच नहीं ले पाए और बॉल उनके बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों में चली गई।
IND vs AUS Live Score: भारत का आठवां विकेट गिरा
भारत का आठवां विकेट गिर गया है। हेजलवुड ने राणा को पवेलियन भेज दिया। स्लिप में लाबुशेन ने उनका शानदार कैच लपका।
IND vs AUS Live Score: पंत लौटे पवेलियन
भारतीय टीम और संकट में फंस गई है। ऋषभ पंत आउट हो गए हैं। कमिंस की गेंद पंत के बल्ले का किनारा लेकर गई और स्लिप में खड़े स्टीव स्मिथ के पास गई। स्मित ने ये अहम कैच पकड़ने में कोई गलती नहीं की।
ऋषभ पंत- 37 रन, 78 गेंद 3x4 1x6
IND vs AUS Live Score: भारत का शतक पूरा
भारत के 100 रन पूरे हो गए हैं। पंत और नीतीश रेड्डी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का जमकर सामना कर रहे हैं और आक्रामक अंदाज में रन बना रहे हैं।
IND vs AUS Live Score: पंत का कैच छूटा
भारत के तूफानी बल्लेबाज पंत को एक जीवनदान मिला है। मिचेल स्टार्क की गेंद पर पैट कमिंस ने पंत का कैच छोड़ दिया। पंत ने बड़ा शॉट खेलना चाहा, लेकिन गेंद उनके बल्ले का ऊपरी किनारा लेकर हवा में गई। पैट कमिंस ने पीछे भागकर कैच लपकने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सके।
IND vs AUS Live Score: पंत कर रहे हैं परेशान
पंत अपने अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं। वह अब ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को परेशान कर रहे हैं। उनके साथ नीतीश रेड्डी भी आते ही बड़े शॉट्स लगाने की फिराक में हैं।
IND vs AUS Live Score: भारत का छठा विकेट गिरा
भारत का छठा विकेट गिर गया है। मिचेल मार्श ने वॉशिंगटन सुंदर को आउट कर दिया है।
IND vs AUS Live Score: भारत का पांचवां विकेट गिरा
भारत का पांचवां विकेट गिर गया है। मिचेल मार्श ने ध्रुव जुरैल को पवेलियन पहुंचा दिया है। जुरैल ने गेंद को रोकने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर मार्नस लाबुशेन के हाथों में गई जिन्होंने कैच लपकने में कोई गलती नहीं की।
IND vs AUS Live Score: दूसरा सेशन शुरू
दूसरा सेशन शुरू हो गया है। भारत की उम्मीदें ऋषभ पंत और ध्रुव जुरैल पर टिकी हुई हैं। पहले सेशन में भारत अपने चार बड़े विकेट खो चुका है।
IND vs AUS Live Score: पहला सेशन खत्म
पहला सेशन खत्म हो गया है। भारत के लिए ये सेशन अच्छा नहीं रहा। टीम इंडिया ने चार विकेट खो दिए हैं और बनाए सिर्फ 51 रन हैं।
IND vs AUS Live Score: केएल राहुल आउट
केएल राहुल आउट हो गए हैं। स्टार्क की गेंद राहुल के बल्ले के पास से निकली। ऑस्ट्रेलिया ने अपील की लेकिन अंपायर ने आउट नहीं दिया। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने रिव्यू लिया जिसमें स्निको में हरकत बताई गई लेकिन बैक कैमरा एंगल से साफ दिख रहा था कि बैट और गेंद दूर हैं। वहीं फ्रंट कैमरे से पता चला कि बैट और पैड टकराए हैं। फिर भी राहुल को तीसरे अंपायर ने आउट दे दिया।
IND vs AUS Live Score: नाथन लॉयन गेंदबाजी पर
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी गेंदबाजी में बदलाव किया है और ऑफ स्पिनर नाथन लॉयन को जिम्मेदारी सौंपी है। लॉयन पर्थ में काफी सफल रहे हैं।
IND vs AUS Live Score: टीम इंडिया मुश्किल में
पहली पारी के 20 ओवरों का खेल हो चुका है। टीम इंडिया ने तीन विकेट खो दिए हैं और 40 रन बनाए हैं। पंत और राहुल पर बड़ी जिम्मेदारी है। दोनों इस समय क्रीज पर हैं।
IND vs AUS Live Score: ऋषभ पंत मैदान पर
ऑस्ट्रेलिया में पिछली सीरीज जीत के हीरो रहे ऋषभ पंत मैदान पर आ गए हैं। उन्हें पहले ही सेशन में आना पड़ा क्योंकि भारत ने अपने तीन विकेट खो दिए हैं। पंत से भारत को काफी उम्मीदें हैं।
IND vs AUS Live Score: विराट कोहली आउट
भारत को बहुत बड़ा झटका लग गया है। विराट कोहली आउट हो गए हैं। हेजलवुड ने उन्हें स्लिप में उस्मान ख्वाजा के हाथों कैच कराया।
IND vs AUS , 1st Test: विराट कोहली मैदान
विराट कोहली मैदान पर आ गए हैं। उन्हें 12वें ओवर में ही मैदान पर आना पड़ा। टीम इंडिया इस समय संकट में हैं। उसके दो विकेट गिर गए हैं। केएल राहुल और कोहली इस समय क्रीज पर हैं और इन दोनों पर टीम की जिम्मेदारी है।
IND vs AUS , 1st Test: पडिक्कल आउट
भारत को दूसरा झटका लग गया है। देवदत्त पडिक्कल बिना खाता खोले आउट हो गए हैं। 22 गेंद खेलने के बाद भी वह खाता नहीं खोल पाए और हेजलवुड की गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों में चली गई।
IND vs AUS , 1st Test: केएल राहुल से उम्मीदें
भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। यशस्वी जायसवाल जल्दी आउट हो गए। अब सारी उम्मीदें अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल पर हैं। उनके साथ अपना दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे देवदत्त पडिक्कल हैं। सात ओवरों के बाद भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 11 रन है। आठवां ओवर पैट कमिंस करेंगे जो उनका इस पारी का पहला ओवर होगा।
IND vs AUS , 1st test: भारत का पहला विकेट गिरा
भारत को पहला झटका लग गया है। टीम के ओपनर यशस्वी जायसवाल बिना खाता खोले तीसरे ओवर में आउट हो गए हैं। मिचेल स्टार्क ने उन्हें अपना शिकार बनाया। यशस्वी ने बैकफुट पर जाकर ड्राइव करने की कोशिश की और गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर गली में खड़े नाथन मैकस्वानी के हाथों में चली गई।
यशस्वी जायसवाल- 0 रन, 8 गेंद
IND vs AUS , 1st test: मैच शुरू
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच शुरू हो गया है। यशस्वी जायसवाल के साथ केएल राहुल ओपनिंग करने आए हैं। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क पहला ओवर कर रहे हैं।
IND vs AUS , 1st test: ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11
पैट कमिंस (कप्तान), नाथन मैक्स्वानी, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लॉयन, जोस हेजलवुड
IND vs AUS , 1st test: भारत की प्लेइंग-11
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरैल, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज
IND vs AUS , 1st test: भारत की पहले बल्लेबाजी
इस मैच में भारत की कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीता है और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारत ने दो खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका दिया है। ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी और तेज गेंदबाज हर्षित राणा को डेब्यू का मौका मिला है। अश्विन टीम में नहीं हैं।
IND vs AUS , 1st test: आज से शुरू होगी महाजंग
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जिस सीरीज का सभी को इंतजार था वो आज से पर्थ के ओप्टस स्टेडियम में शुरू हो रही है। पूरी दुनिया भर की नजरें इस सीरीज पर हैं।