Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS: क्या विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में खेल लिया अपना आखिरी टेस्ट, अब नहीं लौटेगा किंग?

    Updated: Sat, 04 Jan 2025 01:34 PM (IST)

    विराट कोहली जब ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना हो रहे थे तो उम्मीद की जा रही थी कि इस बार उनका बल्ला जमकर चलेगा। लेकिन कोहली बुरी तरह से फेल हो गए। पांच मैचों में उनके बल्ले सिर्फ 190 रनों निकले। कोहली टेस्ट में लंबे समय से ज्यादा चल नहीं रहे हैं और ऐसे में ये कोहली का आखिरी ऑस्ट्रेलिया दौरा साबित हो तो हैरानी नहीं होगी।

    Hero Image
    विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर किया निराश

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में शुमार भारत के विराट कोहली इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। विराट जब ऑस्ट्रेलिया जा रहे थे तब उम्मीद की जा रही थी कि वह यहां जमकर रन बनाएंगे। इसका कारण भी था। साल 2014 और 2018 में कोहली ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जमकर रन बनाए थे। उनका बल्ला ऑस्ट्रेलिया में जमकर चलता है, लेकिन इस बार कोहली यहां पुरी तरह से फ्लॉप रहे। सिडनी में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट की दूसरी पारी में भी वह जल्दी आउट हो गए। ऐसे में सवाल उठने लगे हैं कि क्या विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में अपना आखिरी टेस्ट खेल लिया?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विराट कोहली का ये आखिरी ऑस्ट्रेलिया साबित हो सकता है। इसके कारण कई हैं। उन कारणों पर जाएं उससे पहले बता दें कि कोहली भारत के पहले ऐसे भारतीय कप्तान हैं जिसने ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में हराया है। कोहली की कप्तानी में भारत ने साल 2018 में ये काम किया था। भारत ने 2020-21 में भी यही काम किया लेकिन इस बार अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में क्योंकि कोहली पहला मैच खेलने के बाद स्वदेश वापस आ गए थे।

    यह भी पढ़ें- IND vs AUS 5th Test: विकटों के पतझड़ के बीच Rishabh Pant का कोहराम, रोमांचक मोड़ पर पहुंचा सिडनी टेस्‍ट

    ये हैं वजह

    विराट कोहली का ये आखिरी ऑस्ट्रेलियाई दौरा साबित हो सकता है। इसका कारण ये है कि जब टीम इंडिया अगली बार यहां आएगी तो कोहली उस समय टीम इंडिया का हिस्सा होंगे इसकी संभावना न के बराबर है। संभवतः टीम इंडिया अपना अगला ऑस्ट्रेलियाई दौरा 2027-28 में कर सकती है, लेकिन तब तक कोहली टीम में रहें इसकी संभावना नजर नहीं आ रही है। इसका कारण ये है कि टीम मैनेजमेंट अगली टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल के लिए नए चेहरों को देख रहा है और नई टेस्ट टीम तैयार करना चाहता है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये बताया गया है कि टीम मैनेजमेंट कोहली से आगे बढ़ने के मूड में हैं।

    इसका कारण है कोहली की फॉर्म। कोहली फॉर्म में नहीं है। मौजूदा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्होंने पांच मैचों की नौ पारियों में कुल 190 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से सिर्फ एक शतक निकला है। बीते चार साल में कोहली टेस्ट में ज्यादा सफल भी नहीं रहे हैं। इसे देखते हुए कोहली की टीम इंडिया में जगह मुश्किल दिख रही है। अगर कोहली इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज में टीम में जगह बना पाते हैं तो ये भी बड़ी बात होगी क्योंकि सेलेक्टर्स उनको लेकर पॉजिटिव नजर नहीं आ रहे हैं। कोहली की उम्र भी एक मुद्दा है जिसके कारण ये उनका आखिरी ऑस्ट्रेलिया दौरा साबित हो सकता है। इस समय कोहली 36 साल के हैं और अगले ऑस्ट्रेलिया दौरे तक उनकी उम्र 40 के पास पहुंच जाएगी।

    कोहली क्या करेंगे

    बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से पहले ही कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये बताया गया था कि अगर टीम इंडिया आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाती है तो फिर कई सीनियर खिलाड़ियों को टीम से बाहर किया जा सकता है या वो संन्यास ले सकते हैं और इसमें विराट कोहली का नाम भी था। टीम का फाइनल के लिए क्वालिफाई करना बहुत मुश्किल है और ऐसे में सीनियर खिलाड़ियों की विदाई नजदीक।

    कोहली ने इस सीरीज में रन भी रन बनाए हैं तो बहुत संभावना है कि टीम मैनेजमेंट उन्हें थैंक्यू बोल दे। ऐसे में कोहली के सामने सवाल है कि वह क्या करेंगे? अगर कोहली को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में जगह मिल भी जाती है तो फिर उन पर संकट होगा। हां, अगर कोहली इस सीरीज में रन कर देते हैं तो ये संभावना बन सकती है कि वह कुछ और दिनों तक टेस्ट टीम का हिस्सा बनें।

    यह भी पढे़ं- सिडनी टेस्‍ट में Rishabh Pant का टी20 वाला अंदाज, 200 की स्‍ट्राइक रेट से बल्‍लेबाजी देख कांपे कंगारू; तोड़ा कपिल देव का रिकॉर्ड

    comedy show banner
    comedy show banner