Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिडनी टेस्‍ट में Rishabh Pant का टी20 वाला अंदाज, 200 की स्‍ट्राइक रेट से बल्‍लेबाजी देख कांपे कंगारू; तोड़ा कपिल देव का रिकॉर्ड

    Updated: Sat, 04 Jan 2025 12:11 PM (IST)

    भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी का आखिरी टेस्‍ट सिडनी में खेला जा रहा है। इस टेस्‍ट की दूसरी पारी में विराट कोहली के आउट होने के बाद ऋषभ पंत मैदान में आए। पंत ने आते ही स्‍कॉट बोलैंड की पहली गेंद का सामना किया और इस पर छक्‍का लगाया। यह किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा टेस्ट में पारी की पहली गेंद पर छक्का लगाने का सातवां मामला था।

    Hero Image
    ऋषभ पंत ने लगाया अर्धशतक। इमेज- बीसीसआई

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। सिडनी टेस्‍ट की दूसरी पारी में विराट कोहली के आउट होने के बाद ऋषभ पंत मैदान में आए। भारतीय टीम के 59 गेंद पर 3 विकेट गिर चुके थे। ऐसे में पंत ने आते ही अपने इरादे स्‍पष्‍ट कर दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्‍होंने स्‍कॉट बोलैंड की पहली गेंद का सामना किया और इस पर शानदार सिक्‍स जड़ दिया। यह किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा टेस्ट में पारी की पहली गेंद पर छक्का लगाने का सातवां मामला था। इतना ही नहीं विदेशी धरती पर टेस्‍ट में ऐसा दूसरी बार हुआ।

    तूफानी अंदाज में बल्‍लेबाजी करते रहे पंत

    • छक्‍के से पारी का श्री गणेश करने वाले पंत ने इसी अंदाज में बल्‍लेबाजी करना जारी रखा।
    • देखते ही देखते पंत अपने अर्धशतक के करीब पहुंच गए। उन्‍होंने 29 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की।
    • इस दौरान विकेटकीपर बल्‍लेबाज ने 6 चौकों और 3 छक्‍कों का सहारा लिया।
    • ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान पैट कमिंस ने पंत को पव‍ेलियन भेजा।
    • पंत ने 184.85 की तूफानी स्‍ट्राइक रेट से 33 गेंदों पर 61 रन बनाए।
    • अपनी इस पारी में पंत ने 6 चौके और 4 छक्‍के ठोके।

    कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ा

    इसके साथ ही पंत ने कपिल देव का 43 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। हालांकि, पंत अपना ही रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए। विकेटकीपर पंत अब टेस्‍ट में पहले और दूसरे सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले भारतीय बल्‍लेबाज बन गए हैं। इससे पहले 2022 में उन्‍होंने श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु में 28 गेंदों पर फिफ्टी ठोकी थी।

    टेस्ट में भारत के लिए सबसे तेज फिफ्टी

    • 28 बॉल: ऋषभ पंत बनाम श्रींलंका, बेंगलुरु- 2022
    • 29 बॉल: ऋषभ पंत बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी- 2025
    • 30 बॉल: कपिल देव बनाम पाकिस्‍तान, कराची- 1982
    • 31 बॉल: शार्दुल ठाकुर बनाम इंग्लैंड, द ओवल- 2021
    • 31 बॉल: यशस्वी जायसवाल बनाम बांग्‍लादेश, कानपुर- 2024

    टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक बार 160+ स्‍ट्राइक रेट से 50+ स्कोर

    • 2 बार - विव रिचर्ड्स
    • 2 बार - ऋषभ पंत
    • 1 बार - 19 अन्‍य खिलाड़ी

    ये भी पढ़ें: 'कसम खा ली नहीं सुधरेंगे', Virat Kohli के आगे आ रहा उनका ईगो, एक ही तरह से, एक ही गेंद पर हो रहे हैं बार-बार आउट