Travis Head Century: भारत पर 15 का खतरा, ट्रेविस हेड के शतक के साथ तय हो गई भारत की हार!
ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने फिर शानदार पारी खेली है और ब्रिस्बेन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में शतक जमाया है। उनका ये भारत के खिलाफ टेस्ट में लगातार दूसरा शतक है। उन्होंने इससे पहले एडिलेड में शतक जमाया था और भारत की हार का कारण बने थे। हेड के इस शतक के साथ ही भारत की हार भी तय लग रही है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली: ट्रेविस हेड एक बार फिर भारत के लिए परेशानी बने हैं। बाएं हाथ के इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने ब्रिस्बेन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में फिर शतक जमाया है। हेड ने इस मैच की पहली पारी में सैकड़ा लगाया है। इससे पहले हेड ने एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भी शतक जमाया था। इसी के साथ भारत की हार लगभग तय हो गई है।
हेड ने भारत के खिलाफ जब-जब शतक जमाया है भारत को हार ही मिली है। हेड ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप-2023 के फाइनल में शतक जमाया था। इसके बाद वनडे वर्ल्ड कप-2023 के फाइनल में शतक जमाया था और एडिलेड में भी शतक ठोका था। इन तीनों मैचों में भारत को हार मिली थी। हेड ने इंटरनेशनल क्रिकेट में जब जब शतक जमाया है ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत ही मिली है।
टीम इंडिया पर 15 का खतरा
हेड का शतक ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ी राहत देता है और इस मैच में पैट कमिंस की टीम को जीत की सुगंध आ गई होगी क्योंकि हेड ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया के लिए जो भी शतक जमाए हैं उन सभी में उसे जीत ही मिली है। हेड ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए आठ टेस्ट शतक जमाए और सभी में उनकी टीम को जीत मिली। वहीं वनडे में इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल छह शतक जमाए हैं और इन सभी में भी टीम को जीत मिली है। हेड ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 14 शतक लगाए हैं और सभी में ऑस्ट्रेलिया जीता है।
ये हेड के इंटरनेशनल करियर का 15वां शतक है और इसमें भी ऑस्ट्रेलिया को जीत मिले तो हैरानी नहीं होगी। इसकी वजह हेड ही होंगे।
HE'S DONE IT AGAIN!
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 15, 2024
Travis Head brings up another hundred ⭐️#AUSvIND | #PlayOfTheDay | @nrmainsurance pic.twitter.com/10yBuL883X
बनाया गजब रिकॉर्ड
ये हेड का गाबा में इस साल पहला शतक है। उन्होंने ये शतक तब बनाया है जब वह लगातार दो बार बिना खाता खोले आउट हो गए थे। इस साल गाबा में 25 जनवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए मैच में हेड दोनों पारियों में शून्य पर आउट हुए थे। इसके बाद अब वह इस मैदान पर उतरे और शतक ठोक दिया। वह एक ही कैलेंडर साल में एक ही मैदान पर दोनों पारियों में शून्य पर आउट होने के बाद शतक जमाने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।