Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    India vs Australia PM's XI: गुलाबी गेंद से टीम इंडिया की तैयारी, पीएम इलेवन के खिलाफ होगा मैच, एक क्लिक में जानें कहां, कब और कैसे देखें मुकाबला

    पर्थ टेस्ट मैच में शानदार जीत हासिल करने वाली टीम इंडिया को अपना दूसरा मैच छह दिसंबर को खेलना है। इस मैच से पहले टीम इंडिया एक अभ्यास मैच खेलेगी। टीम इंडिया का ये मैच कैनबरा में ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री-11 के खिलाफ होगा। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी खेंलेगे जो पर्थ टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे।

    By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Fri, 29 Nov 2024 08:53 AM (IST)
    Hero Image
    भारत को ऑस्ट्रेलियाई पीएम इलेवन के खिलाफ खेलना है मैच

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम ने पर्थ टेस्ट मैच में दमदार वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने बता दिया कि वह किसी भी कीमत पर हिम्मत हारने वाली टीम नहीं है। इस मैच में भारत ने पहली पारी में 150 रनों पर ढेर होने के बाद जीत हासिल की। अब टीम इंडिया को दूसरा मैच छह दिसंबर से एडिलेड में खेलना है। ये मैच डे-नाइट टेस्ट होगा जो गुलाबी गेंद से खेला जाएगा। लेकिन इस मैच से पहले टीम इंडिया एक और मैच खेलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीम इंडिया ये मैच ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री इलेवन के खिलाफ खेलेगी। दो दिन का ये अभ्यास मैच कैनबरा में खेला जाएगा और ये मैच भी गुलाबी गेंद से खेला जाएगा। कैनबरा का मनुका ओवल मैदान इस मैच की मेजबानी करेगा। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी खेलेंगे। रोहित पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में नहीं खेले थे। वह अपने बेटे के जन्म के कारण भारत में ही रुक गए थे। हम आपको बता रहे हैं कि आप कैसे इस मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- Urvil Patel के लिए अभी बंद नहीं हुए IPL 2025 खेलने के दरवाजे, गुजराती बैटर ने तोड़ा था ऋषभ पंत का रिकॉर्ड

    India vs Australia PM's XI दो दिवसीय मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

    कब खेला जाएगा भारत और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री-11 के बीच मैच?

    भारत और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री-11 के बीच मैच 30 नवंबर से एक दिसंबर के बीच खेला जाएगा।

    कहां खेला जाएगा भारत और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री-11 के बीच मैच?

    भारत और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री-11 के बीच मैच कैनबरा के मनुका ओवल मैदान पर खेला जाएगा।

    भारत और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री-11 के बीच मैच कितने बजे शुरू होगा?

    भारत और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री-11 के बीच मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे शुरू होगा।

    कहां देख सकते हैं भारत और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री-11 के बीच मैच?

    भारत और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री-11 के बीच मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर देखा जा सकता है

    कहां देख सकते हैं भारत और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री-11 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- अंडर-19 एशिया कप में बिहार के 13 वर्षीय वैभव रघुवंशी पर होंगी सभी की नजरें