Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    13 मैच बस 2 जीत... 6 साल पहले भारत को मिली थी आखिरी फतेह, भारतीय फैंस को डरा रहे Adelaide के आंकड़े

    Updated: Thu, 05 Dec 2024 08:17 PM (IST)

    IND vs AUS Head to Head भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्‍ट मैच एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। इस मैच की शुरुआत 6 दिसंबर से होगी। सीरीज का पहला टेस्‍ट जीत चुकी भारतीय टीम की कोशिश दूसरा टेस्‍ट भी फतेह करने पर होगी। हालांकि टीम इंडिया के लिए एडिलेड टेस्‍ट जीतना जरा भी आसान नहीं रहने वाला है।

    Hero Image
    टीम इंडिया के लिए आसान नहीं होगी लगातार दूसरी जीत। इमेज- बीसीसीआई

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पर्थ टेस्‍ट फतेह करने के बाद अब टीम इंडिया एडिलेड पहुंच चुकी है। बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्‍ट मैच एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच यह मैच 6 दिसंबर से शुरू होगा। इस टेस्‍ट में भारतीय टीम कई बदलाव के साथ मैदान में उतरेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वापसी के लिए तैयार हैं रोहित

    पहले टेस्‍ट से बाहर रहे कप्‍तान रोहित शर्मा की एडिलेड में वापसी के लिए तैयार हैं। दूसरी ओर शुभमन गिल भी चोट से उबर चुके हैं और अच्‍छी लय में दिख रहे हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि भारतीय टीम आसानी से दूसरा टेस्‍ट जीत सकती है। हालांकि, एडिलेड में भारतीय टीम का टेस्‍ट रिकॉर्ड काफी शर्मनाक है।

    एडिलेड में अब तक खेले हैं 13 टेस्‍ट मैच

    • भारतीय टीम ने एडिलेड में अब तक 13 टेस्‍ट मैच खेले हैं।
    • इस दौरान टीम इंडिया को सिर्फ 2 मैच में ही जीत मिली है।
    • इसके अलावा ऑस्‍ट्रेलिया ने 8 मुकाबले अपने नाम किए हैं। 3 टेस्‍ट ड्रॉ भी रहे हैं।
    • एडिलेड में भारतीय टीम का जीत प्रतिशत सिर्फ 15 है।
    • भारतीय टीम ने आखिरी बार 2018 में एडिलेड में ऑस्‍ट्र‍ेलिया को हराया था।
    • इससे पहले 2003 में भारतीय टीम ने ऑस्‍ट्रेलिया को एडिलेड में मात दी थी।

    ऑस्‍ट्रेलिया में दोनों टीमों के बीच खेले गए 53 टेस्‍ट

    भारतीय टीम और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच हेड टू हेड के आंकड़े देखें तो दोनों टीमों के बीच अब तक 108 टेस्‍ट मैच खेले गए हैं। इस दौरान भारतीय टीम ने सिर्फ 33 मैच जीते हैं। साथ ही ऑस्‍ट्रेलिया ने 45 मैच अपने नाम किए हैं। 1 मैच टाई और 29 ड्रॉ रहे हैं।

    कंगारू जमीं पर भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच 53 टेस्‍ट मुकाबले हुए हैं। इस दौरान भारतीय टीम सिर्फ 10 मैच ही जीत सकी है। साथ ही घर पर ऑस्‍ट्रेलिया ने 30 मैच पर कब्‍जा जमाया है। इस दौरान 13 मुकाबले ड्रॉ भी रहे हैं।

    एडिलेड में भारत बनाम ऑस्‍ट्रेलिया

    • कुल मैच: 13
    • भारत ने जीते: 2
    • ऑस्‍ट्रेलिया ने जीते: 8
    • ड्रॉ रहे: 3

    ये भी पढ़ें: IND vs AUS 2nd Test: पिंक बॉल टेस्‍ट में मौसम बढ़ाएगा टीम इंडिया की मुश्किलें! जानें घास वाली पिच किसके लिए होगी फायदेमंद

    भारत बनाम ऑस्‍ट्रेलिया हेड टू हेड

    • कुल मैच: 108
    • भारत ने जीते: 33
    • ऑस्‍ट्रेलिया ने जीते: 45
    • ड्रॉ रहे: 29
    • टाई रहा: 1

    कंगारू जमीं पर भारत बनाम ऑस्‍ट्रेलिया

    • कुल मैच: 53
    • भारत ने जीते: 10
    • ऑस्‍ट्रेलिया ने जीते: 30
    • ड्रॉ रहे: 13

    ये भी पढ़ें: IND vs AUS 2nd Test Live Streaming: एडिलेड टेस्‍ट के समय में हुआ बदलाव; जानें कब, कहां और कैसे देख पाएंगे यह मुकाबला