Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS 2nd Test: पिंक बॉल टेस्‍ट में मौसम बढ़ाएगा टीम इंडिया की मुश्किलें! जानें घास वाली पिच किसके लिए होगी फायदेमंद

    IND vs AUS 2nd Test भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्‍ट मैच 6 दिसंबर से शुरू होगा। यह मैच एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। मैच की शुरुआत से पहले ही भारतीय फैंस की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दरअसल मैच के दौरान बारिश की संभावना जताई गई है। ऐसे में आइए जानते हैं कि मैच के दौरान मौसम कैसा रहने वाला है।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Thu, 05 Dec 2024 05:59 PM (IST)
    Hero Image
    दूसरे टेस्‍ट के पहले दिन बारिश और तूफानी की आशंका। इमेज- बीसीसीआई

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी के दूसरे मुकाबले का 6 दिसंबर से आगाज होगा। भारत-ऑस्‍ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्‍ट डे-नाइट है। ऐसे में यह पिंक बॉल टेस्‍ट भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे शुरू होगा। यह मुकाबाल एडिलेड ओवल में खेला जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौसम बढ़ सकता भारत की मुश्किलें

    सीरीज में 1-0 से आगे चल रही भारतीय टीम हर हाल में इस मुकाबले को अपने नाम करना चाहेगी। दूसरे टेस्‍ट से कप्‍तान रोहित शर्मा भी वापसी कर रहे हैं। निजी कारणों से उन्‍होंने पहला टेस्‍ट नहीं खेला था। एडिलेड ओवल में खेले जाने वाले दूसरे टेस्‍ट में मौसम भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ा सकता है।

    पहले दिन बारिश की संभावना

    • एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार, मैच के दौरान बारिश खलल डाल सकती है।
    • पहले दिन सुबह धूप और मौसम साफ रहने की उम्मीद है।
    • हालांकि, दिन में गरज के साथ हल्‍की बारिश की संभावना है।
    • समय के साथ ही बारिश की संभावना भी बढ़ जाएगी।
    • शुक्रवार को 15 प्रतिशत तक बारिश की आशंका जताई गई है।
    • 14 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी।
    • मैच के पहले दिन तूफान की भी आशंका जताई गई है।
    • इसके बाद अगले 3 दिन यानी शनिवार, रविवार और सोमवार को मौसम सुहावना रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है।
    • 5वें दिन पूरे दिन बारिश होने की 13% संभावना है। हालांकि, मैच 5 दिन से पहले ही खत्‍म हो सकता है।

    ये भी पढ़ें: IND vs AUS Playing 11: केएल राहुल के लिए Rohit Sharma देंगे बलिदान, दिग्गज स्पिनर की भी होगी वापसी!

    एडिलेड ओवर की पिच का मिजाज

    एडिलेड ओवल की पिच परफेक्‍ट बैलेंस है जिससे शुरुआती चरण में बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को मदद मिलने की उम्मीद है। जैसे-जैसे दिन ढलता है और सूर्य निकलता है, बल्लेबाजों को पिंक बॉल की सीम और स्विंग से सावधान रहने की जरूरत होगी। अगर वह इसे रोकने में कामयाब रहे, तो पिच बल्लेबाजों के लिए एक अच्छी सतह प्रदान करेगी और स्पिनर बाद में खेल में आएंगे।

    ये भी पढ़ें: AUS Playing XI: पिंक बॉल टेस्ट में जिसने इंडिया की बजाई थी बैंड, वही खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन से बाहर