Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS: ब्रिस्बेन टेस्ट के बीच BCCI का बड़ा फैसला, 3 खिलाड़ियों को भारत वापस भेजा

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस समय ब्रिस्बेन में तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा। इस मैच के बीच में तीन खिलाड़ियों के वापस भारत लौटने की खबर है। बीसीसीआई ने तीन खिलाड़ियों को भारत वापसी का टिकट कटा दिया है। ये तीनों खिलाड़ी बेंच पर ही थे। ब्रिस्बेन टेस्ट के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया को दो टेस्ट मैच और खेलने हैं।

    By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Sun, 15 Dec 2024 03:01 PM (IST)
    Hero Image
    ऑस्ट्रेलिया से तीन खिलाड़ियों की भारत वापसी

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच खेल रही है। इस मैच के बीच बीसीसीआई का एक बड़ा फैसला सामने आया है। टीम मैनजेमेंट ने तीन खिलाड़ियों को वापस भारत भेज दिया है। ये तीन खिलाड़ी हैं मुकेश कुमार, यश दयाल और नवदीप सैनी। ये तीनों ही तेज गेंदबाज रिजर्व खिलाड़ियों के तौर पर ऑस्ट्रेलिया गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीनों ही सीरीज की शुरुआत से भारतीय टीम के साथ थे। मुकेश और नवदीप बतौर रिजर्व ही ऑस्ट्रेलिया गए थे लेकिन यश दयाल को खलील अहमद के चोटिल होने के बाद ऑस्ट्रेलिया भेजा गया था। खलील पर्थ टेस्ट मैच से पहले नेट्स में चोटिल हो गए थे।

    यह भी पढ़ें- IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह ने गाबा में 'पंजा' खोलते ही छेड़ दी पैट कमिंस के साथ नई जंग, जानिए पूरा मामला

    इसलिए भेजा वापस

    अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ये तीनों अब विजय हजारे ट्रॉफी में हिस्सा लेंगे जिसकी शुरुआत 21 दिसंबर से हो रही है। टीम मैनेजमेंट का मानना है कि ब्रिस्बेन के बाद अब दो ही टेस्ट मैच बचे हैं और ऐसे में इन तीनों के लिए सही यही रहेगा कि ये तीनों कुछ मैच खेलें। मुकेश कुमार के लिए ये ट्रिप काफी लंबी रही है क्योंकि वह टीम इंडिया के आने से पहले ही इंडिया-ए टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया आ गए थे। ये माना जा रहा है कि वह विजय हजारे ट्रॉफी में बंगाल की टीम के साथ जुड़ेंगे।

    सैनी ने भी इंडिया-ए की तरफ से एक मैच खेला था। वह शुरू से टीम इंडिया के साथ थे और नेट्स पर गेंदबाजी कर रहे थे। ब्रिस्बेन टेस्ट के पहले दिन उन्हें देखा गया था, लेकिन अब वह वापस भारत लौटेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक यश पहले ही रवाना हो चुके हैं और अपने घर भी पहुंच गए हैं। वह उत्तर प्रदेश के लिए विजय हजारे ट्रॉफी खेलेंगे।

    दो अहम टेस्ट बाकी

    इस समय ब्रिस्बेन में टेस्ट मैच खेला जा रहा है जो तीसरा मैच है। इस समय सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में जीतने वाली टीम सीरीज में बढ़त ले लेगी। अभी तक इस मैच में दो दिन का खेल हुआ है जिसमें मेजबान टीम ने अपना दबदबा दिखाया है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट खोकर 405 रन बना लिए हैं।

    ब्रिस्बेन के बाद मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेला जाएगा जो 26 दिसंबर से शुरू होगा। इसके बाद तीन जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में न्यू ईयर टेस्ट की शुरुआत होगी। ये दोनों अहम टेस्ट मैच होंगे और इनमें भारत को हर हाल में जीत की जरूरत होगी।

    यह भी पढ़ें- Steve Smith Century: जिस रिकॉर्ड से गैरी सोबर्स, विवियन रिचर्ड्स चूके, गाबा में वो अपने नाम कर ले गए स्टीव स्मिथ