IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह ने गाबा में 'पंजा' खोलते ही छेड़ दी पैट कमिंस के साथ नई जंग, जानिए पूरा मामला
जसप्रीत बुमराह ने ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में कमाल की गेंदबाजी की है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइव विकेट हॉल पूरा किया है। इसी के साथ बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस के साथ नई जंग छेड़ दी है। बुमराह ने ब्रिस्बेन टेस्ट की पहली पारी में नई गेंद से कमाल किया और स्टीव स्मिथ ट्रेविस हेड जैसे बल्लेबाजों के विकेट लिए।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बताया है कि वह वो गेंदबाज हैं जो मुश्किल समय में टीम के काम आते हैं। ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया को परेशान कर दिया। इस मैच की पहली पारी में बुमराह ने फाइव विकेट हॉल पूरा कर लिया है। इस प्रदर्शन के बाद बुमराह ने बताया है कि वह वन मैन आर्मी हैं।
बुमराह ने नई गेंद से ऑस्ट्रेलिया को झटके दिए। उन्हें दूसरे छोर से ज्यादा साथ नहीं मिला और वह पूरे मैच में अकेले लड़ते रहे। नतीजा ये रहा कि स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड उन पर हावी हो गए। हालांकि, बुमराह ने इन दोनों से भी निजात दिलाई और भारत की वापसी कराई।
यह भी पढ़ें- Steve Smith Century: जिस रिकॉर्ड से गैरी सोबर्स, विवियन रिचर्ड्स चूके, गाबा में वो अपने नाम कर ले गए स्टीव स्मिथ
नई गेंद से किया परेशान
बुमराह के हाथ में इस मैच में अभी तक जब-जब नई गेंद आई है तब-तब उन्होंने विकेट निकाले हैं। इस मैच के पहले दिन का खेल बारिश के कारण धुल गया था। पहले दिन शनिवार को सिर्फ 13.2 ओवरों का खेल ही हो सका था। हालांकि, दूसरे दिन खेल संभव हो सका और बुमराह ने नई गेंद से ऑस्ट्रेलिया के दोनों ओपनरों को पवेलियन भेजा। उन्होंने पहले उस्मान ख्वाजा को आउट किया। 17वें ओवर की पहली गेंद पर ख्वाजा को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया। उन्होंने फिर नाथन मैकस्वानी को पवेलियन की राह दिखाई। स्लिप में कोहली ने उनका कैच लपका।
Jasprit Bumrah is real GOAT 🐐,
— NeatObserver (@NeatObserver) December 15, 2024
Please declare him as an national Asset ❤️.#INDvAUS#AUSvIND pic.twitter.com/jh4x7TtCDS
स्मिथ और हेड ने भारत को जमकर परेशान किया। चौथे विकेट के लिए इन दोनों ने 241 रनों की साझेदारी की। बुमराह ने फिर इस साझेदारी को तोड़ा। जैसे ही भारत ने नई गेंद ली और बुमराह हावी हो गए। स्मिथ शतक पूरा करने के कुछ ही देर बाद बुमराह की गेंद पर स्लिप में रोहित शर्मा के हाथों लपके गए। इसके बाद हेड को भी बुमराह ने अपना शिकार बनाया। स्मिथ ने 101 रन बनाए और हेड ने 152 रनों की पारी खेली।
WTC में नंबर-1
बुमराह आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा फाइव विकेट हॉल लेने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर काबिज हैं। ये बुमराह का डब्ल्यूटीसी में नौवां फाइव विकेट हॉल है। ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस ने भी इस चैंपियनशिप में अभी तक नौ बार पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। अब बुमराह और कमिंस के बीच नई जंग शुरू हो गई है और ये जंग टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा फाइव विकेट हॉल की है। साउथ अफ्रीका के कगिसो रबाडा सात बार पांच या उससे ज्यादा विकेट लेकर दूसरे नंबर पर हैं। वहीं ये बुमराह का टेस्ट में कुल 12वां फाइव विकेट हॉल है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।