IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने बॉक्सिंग-डे टेस्ट के लिए किया प्लेइंग-11 का एलान, सैम कोनस्टास के खेलने को लेकर लिया बड़ा फैसला
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने चौथे टेस्ट मैच के लिए मेजबान टीम ने अपनी प्लेइंग-11 का एलान कर दिया है। पैट कमिंस ने बुधवार को टीम का एलान किया। ट्रेविस हेड को लेकर संदेह था लेकिन टीम में उनका नाम है जिसका मतलब है कि हेड की चोट पूरी तरह से ठीक है और वह खेलने को तैयार हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 26 दिसंबर गुरुवार से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मैच शुरू हो रहा है। अपने इस पारंपरिक टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी प्लेइंग-11 का एलान किया है। ऑस्ट्रेलिया ने बड़ा फैसला किया है। उसने 19 साल के युवा बल्लेबाज सैम कोनस्टास को टीम में चुना है। इसके अलावा चोट के कारण ट्रेविस हेड के खेलने को लेकर जो संदेह था वो भी खत्म हो गया है। उन्हें भी प्लेइंग-11 में जगह मिली है।
आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए जब ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम का एलान किया था तब सैम को जगह दी थी और नाथन मैकस्वानी को बाहर का रास्ता दिखाया था। तभी से ये तय माना जा रहा था कि सैम को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाने वाले मैच में मौका मिल सकता है।
यह भी पढ़ें- IND vs AUS 4th Test: मेलबर्न की पिच पर आया बड़ा अपडेट, क्यूरेटर ने 2 दिन पहले ही कर दिया खुलासा
स्कॉट बोलैंड की वापसी
जोस हेजलवुड चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। तीसरे टेस्ट मैच में उन्हें चोट लगी थी और वह बीच मैच में ही बाहर चले गए थे। उनकी जगह स्कॉट बोलैंड की वापसी हुई है। बोलैंड को दूसरे टेस्ट मैच में मौका मिला था। तब भी हेजलवुड चोट के कारण बाहर थे। अब एक बार फिर उनकी जगह बोलैंड को टीम में चुना गया है।
हेड को क्वाड मसल में कुछ समस्या हो गई थी जिसके कारण उनके खेलने पर संशय था, लेकिन हेड ने क्रिसमस के दिन अभ्यास में किया और अपनी फिटनेस साबित की और उनका टीम प्लेइंग-11 में भी शामिल किया गया है। पैट कमिंस ने कहा कि हेड पूरी तरह से फिट हैं और खेलने को तैयार हैं।
JUST IN: Australia's XI for the Boxing Day blockbuster is locked in | @LouisDBCameron #AUSvIND https://t.co/uILWQn8JJl
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 24, 2024
कोनस्टास इतिहास रचने को तैयार
कोनस्टास का नाम प्लेइंग-11 में आ गया है। इसी के साथ वह इतिहास रचने के लिए तैयार हैं। इसी के साथ वह अपने देश के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन जाएंगे। उनसे पहले ये रिकॉर्ड पैट कमिंस के नाम था जिन्होंने साल 2011 में 18 साल की उम्र में डेब्यू किया था।
ऑस्ट्रेलियाई टीम की प्लेइंग-11
पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, सैम कोनस्टास, मार्नस लाबुशैन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।