Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS: गेंदबाजों पर उठे सवाल तो Rohit Sharma ने दिया मुंहतोड़ जवाब, मेलबर्न टेस्‍ट से पहले कप्‍तान का अनोखा अंदाज

    Updated: Tue, 24 Dec 2024 04:10 PM (IST)

    IND vs AUS भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी का चौथा टेस्‍ट मेलबर्न में खेला जाएगा। इस मैच की शुरुआत 26 दिसंबर से होगी। मैच से पहले भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के लिए आए। इस दौरान उन्‍होंने अगले मैच को लेकर बात की। साथ ही जब भारतीय गेंदबाजी पर सवाल उठाया गया तो उन्‍होंने इसका बेहतरीन जवाब दिया।

    Hero Image
    26 दिसंबर से शुरू होगा चौथा टेस्‍ट मैच। इमेज- बीसीसीआई

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी के चौथे टेस्‍ट की शुरुआत 26 दिसंबर से होगी। भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच यह मुकाबला मेलबर्न में खेला जाएगा। मुकाबले से पहले भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के लिए आए।

    इस दौरान उन्‍होंने मेलबर्न टेस्‍ट की प्‍लानिंग पर बात की। 5 मैचों की सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है। ऐसे में बॉक्सिंग डे टेस्‍ट दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम है।

    रोहित शर्मा से पूछा गया सवाल

    एडिलेड और ब्रिस्बेन में खेले गए पिछले दो टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों पर हावी नजर आए हैं। ऐसे में भारतीय टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा से मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में गेंदबाजों और उनके प्रदर्शन पर सवाल उठाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस पर रोहित ने कहा, "मेरे लिए एक कप्तान के रूप में, उन्हें मेरा मैसेज बहुत क्‍लीयर और सिम्‍पल है। कड़ी मेहनत करते रहो और वही करते रहो जो तुम करते आये हो। वे पहले भी काम कर चुके हैं। ऐसा नहीं है कि वे अब ऐसा नहीं कर सकते।"

    किसी भी प्‍लेयर का दिन खराब हो सकता

    रोहित शर्मा ने कहा, "किसी भी प्‍लेयर के लिए भी कठिन दिन, कठिन खेल, कठिन सीरीज हो सकती है। इसका मतलब यह नहीं है कि वे इस स्तर पर प्रदर्शन करने के लिए पर्याप्त अच्छे नहीं हैं। ऐसा इसलिए हुआ कि इन दो या तीन मैचों में वे उतने बड़े नंबर हासिल नहीं कर पाए। ठीक है, ऐसा होता है। मुझे गेंदबाजों पर पर्याप्त भरोसा और विश्वास है। मेरे लिए रवैया ही मायने रखता है। सिराज ने वास्तव में इस दौरे पर अब तक बहुत अच्छा रवैया दिखाया है।"

    ये भी पढ़ें: AUS vs IND: Sam Konstas के नाम पर लग गई मुहर, भारत के खिलाफ बॉक्सिंग-डे टेस्‍ट में डेब्‍यू करेंगे

    बुमराह ने लिए हैं 21 विकेट

    मौजूदा सीरीज में जसप्रीत बुमराह सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्‍होंने 3 मुकाबलों में 21 विकेट अपने नाम किए हैं। उनके अलावा मिचेल स्‍टार्क और पैट कमिंस ने 14-14 और मोहम्‍मद सिराज ने 13 विकेट झटके हैं। अन्‍य भारतीय तेज गेंदबाजों की बात करें तो हर्षित राणा 4 और आकाशदीप 3 शिकार कर चुके हैं।

    ये भी पढ़ें: IND vs AUS: Rohit Sharma ने अपनी बैटिंग पोजीशन बताने से किया इनकार, विराट कोहली की कमजोरी पर दी बेबाक राय