Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS 2nd Test: भारत ने दिल्ली टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकट से रौंदा, यह रहे भारत की जीत के 5 हीरो

    By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Sun, 19 Feb 2023 06:34 PM (IST)

    IND vs AUS 2nd Test Team India Real Hero। भारतीय टीम ने दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से करारी शिक्सत दी। दूसरे टेस्ट मैच में कंगारू बल्लेबाज भारतीय स्पिनर्स के आगे बेबस दिखें।

    Hero Image
    IND vs AUS 2nd Test 5 hero of Indian Team

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। IND vs AUS 2nd Test। भारतीय टीम ने दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से करारी शिक्सत दी। दूसरे टेस्ट मैच में कंगारू बल्लेबाज भारतीय स्पिनर्स के आगे बेबस दिखें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम की तरफ से रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और आर अश्विन(R Ashwin) ने कमाल का प्रदर्शन किया और कंगारू टीम को दूसरी पारी में 113 रनों पर ढेर किया। इसके जवाब में टीम इंडिया ने 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया और 6 विकेट से जीत हासिल कर टेस्ट सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली।

    IND vs AUS 2nd Test: दिल्ली टेस्ट में भारत की जीत के 5 हीरो

    1. रवींद्र जडेजा

    बता दें कि दूसरे टेस्ट की पहली पारी में रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट चटकाए। उन्होंने इसके साथ ही कोहली के साथ फिफ्टी पार्टनरशिप भी की। इसके बाद दूसरी पारी में रवींद्र जडेजा ने सात विकेट चटकाए और भारत की जीत में अहम योगदान दिया।

    2. अक्षर पटेल

    पहली पारी में भारतीय टीम ने 139 रन पर ही 7 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन अक्षर पटेल ने रविचंद्रन अश्विन के साथ 114 रन की पार्टनरशिप की और निचले क्रम के साथ मिलकर अहम रन जोड़े और टीम को 262 रनों तक पहुंचाया। उन्होंने पहली पारी में 74 रन बनाए और भारत को लक्ष्य हासिल करने में खास मदद दी।

    3.रविचंद्रन अश्विन

    रविचंद्रन अश्विन का नाम  इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है जिन्होंने पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 3 विकेट को चटकाए। साथ ही बल्ले से 37 रनों की पारी खेली। अक्षर के साथ शतकीय साझेदारी की फिर दूसरी पारी में ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ और मैट रेनशॉ के अहम विकेट भी निकले। अश्विन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100 टेस्ट विकेट पूरे करते ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।

    4. विराट कोहली

    दिल्ली टेस्ट में विराट कोहली ने पहली पारी में 44 रनों की पारी खेली। इसके बाद दूसरी पारी में महज 8 रन बनाते ही किंग कोहली ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। कोहली ने अपने इंटरनेशनल करियर में 25 हजार रन पूरे किए। कोहली ने सचिन तेंदुलकर के 577 पारियों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा। इसके साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में 25 हजार बनाने वाले कोहली भारत के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।

    5. चेतेश्वर पुजारा

    भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन 31 रनों की पारी खेली। अपने 100वें टेस्ट मैच में पुजारा ने पहली पारी में बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटे। नाथन लयान ने पुजारा को एलबीडब्ल्यू आउट किया, लेकिन पुजारा ने अंत में विनिंग चौका लगाकर भारत को जीत दिलाई।

    यह भी पढ़े:

    India Squads: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले दो टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम घोषित, वनडे टीम का भी हुआ ऐलान

    यह भी पढ़े:

    IND vs AUS 2nd Test: 95 के फेर में फंसी कंगारू टीम, बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौटे 4 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज