Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS: बुमराह ने AUS को किया गुमराह, पंत ने लेटकर जड़ा छक्‍का; Virat Kohli का खराब दौर जारी, पढ़ें पहले दिन के 5 टॉप मोमेंट्स

    Updated: Fri, 22 Nov 2024 05:34 PM (IST)

    India vs Australia 1st Test भारत और ऑस्‍ट्रेलिया बीच खेले जा रहे पहले टेस्‍ट के पहले दिन का खेल समाप्‍त हो गया है। पहले दिन दोनों टीमों के तेज गेंदबाजों ने 17 विकेट चटकाए। दिन का खेल खत्‍म होने तक ऑस्‍ट्रेलिया ने पहली पारी में 7 विकेट खोकर 67 रन बनाए। इससे पहले भारतीय टीम 150 रन पर सिमट गई थी।

    Hero Image
    गेंदबाजों के नाम रहा पहला दिन। इमेज- एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्‍ट्रेलिया क्रिकेट टीम बीच पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्‍ट के पहले दिन का खेल खत्‍म हो गया है। दिन का खेल खत्‍म होने तक ऑस्‍ट्रेलिया ने पहली पारी में 7 विकेट खोकर 67 रन बनाए। इससे पहले भारतीय टीम ने पहली पारी में सभी विकेट खोकर 150 रन बनाए थे। आइए जानते हैं पहले दिन के टॉप मोमेंट्स क्‍या रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विराट कोहली का आउट

    टेस्‍ट सीरीज से पहले ऑस्‍ट्र‍ेलियाई मीडिया ने विराट कोहली को चने के झाड़ पर चढ़ाया। विराट को किंग की उपाधि दी गई। हालांकि, पहले टेस्‍ट की पहली पारी में विराट कोहली ने शर्मनाक प्रदर्शन किया। कोहली ने 12 गेंदों पर सिर्फ 5 रन बनाए। जोश हेजलवुड ने उन्‍हें अपना शिकार बनाया। विराट का विकेट लेते ही पूरी कंगारू टीम ने राहत की सांस ली।

    पंत का ट्रेडमार्क शॉट

    पर्थ में जहां सभी भारतीय बल्‍लेबाज एक-एक कर अपना विकेट खोते रहे, वहीं ऋषभ पंत ने पैर जमाए। उन्‍होंने अपनी पारी में कुछ अच्‍छे शॉट भी लगाए। पंत के 1 छक्‍का लगातार चर्चा में है। 42वें ओवर में पैट कमिंस की गेंद पर उन्‍होंने यह शॉट खेला।

    कमिसं की ऑफ स्‍टंप के बाहर गुड लैंथ गेंद पर पंत ने विकेट के थोड़ा सा बाहर जाकर गेंद को डीप फाइन लेग पर खेला। इस दौरान भारतीय विकेटकीपर बल्‍लेबाज गिर गए, लेकिन उन्‍होंने छक्‍का जड़ ही दिया।

    कोहली ने छोड़ा आसान सा कैच

    बल्‍ले से फेल रहने के बाद विराट कोहली फील्डिंग में भी फेल रहे। उन्‍होंने स्लिप पर हलुुुवा कैच छोड़ दिया। ऐसे में विराट कोहली की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हो रही है। ऑस्‍ट्रेलिया की पारी का तीसरा ओवर जसप्रीत बुमराह ने किया। 5वीं गेंद मार्नस लाबुशेन के बल्‍ले का किनारा लेकर स्पिल पर खड़े विराट पास पहुंची। कोहली इस आसान कैच को नहीं पकड़ पाए।

    राणा ने हेड को किया बोल्‍ड

    पहले टेस्‍ट में भारत की ओर से हर्षित राणा और नीतीश रेड्डी ने डेब्‍यू किया। डेब्‍यू टेस्‍ट में हर्षित राणा ने भारतीय टीम को अहम सफलता दिलाई। उन्‍होंने भारतीय टीम के लिए अहम मैच में काल बनने वाले ट्रेविस हेड को बोल्‍ड किया। हेड ने 13 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 11 रन बनाए।

    हैट्रिक से चूके बुमराह

    पहले टेस्‍ट में भारतीय टीम की कमान संभाल रहे जसप्रीत बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी की। उन्‍होंने दिन का खेल समाप्‍त होने तक 10 ओवर में 17 रन खर्च कर 4 विकेट चटकाए। हालांकि, बुमराह हैट्रिक से चूक गए। 7वें ओवर की चौथी गेंद पर उन्‍होंने उस्‍तान ख्‍वाजा को विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया। अगली ही गेंद पर भारतीय कप्‍तान ने स्‍टीव स्मिथ को LBW आउट किया।

    ये भी पढ़ें: IND vs AUS: कंगारुओं की बेईमानी से आउट हुए KL Rahul, फिर भी कर दिया बड़ा कारनामा; खास क्‍लब में मारी एंट्री