Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs BAN: एक्शन में लौटेंगे किंग कोहली और हिटमैन रोहित, जानें बांग्लादेश दौरे पर टीम इंडिया का शेड्यूल

    By Sameer ThakurEdited By:
    Updated: Wed, 30 Nov 2022 04:37 PM (IST)

    IND vs BAN न्यूजीलैंड दौरे के बाद टीम इंडिया अब बांग्लादेश दौरे पर जाएगी। 4 दिसंबर से 26 दिसंबर के बीच इस दौरे पर टीम इंडिया 3 वनडे के अलावा 2 टेस्ट मैच खेलेगी। इस दौरे पर सीनियर खिलाड़ियों की वापसी होगी।

    Hero Image
    IND vs BAN: विराट कोहली और रोहित शर्मा (फोटो क्रेडिट ट्विटर)

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। न्यूजीलैंड दौरे के बाद टीम इंडिया अब बांग्लादेश के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज खेलने के लिए तैयार है। इस दौरे पर टीम इंडिया पहले 3 मैच की वनडे सीरीज खेलेगी और फिर 2 टेस्ट मैच की सीरीज भी खेलेगी, जिसकी शुरुआत 4 दिसंबर से होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहित और किंग कोहली की वापसी

    न्यूजीलैंड दौरे पर कई सीनियर खिलाड़ियों के बिना खेल रही टीम इंडिया में बांग्लादेश दौरे पर सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हो रही है। कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली जैसे खिलाड़ी इस दौरे पर खेलते नजर आएंगे। हालांकि वनडे टीम में हार्दिक पांड्या मौजूद नहीं रहेंगे।

    टीम इंडिया का बांग्लादेश शेड्यूल

    पहला वनडे, 4 दिसंबर शेर ए बांग्ला स्टेडियम ढाका

    दूसरा वनडे, 7 दिसंबर, नेशनल स्टेडियम ढाका

    तीसरा वनडे, 10 दिसंबर, जहुर अहमद चौधरी स्टेडियम चटगांव

    टेस्ट मैच का शेड्यूल

    पहला टेस्ट, 14-18 दिसंबर, जहुर अहमद चौधरी स्टेडियम

    दूसरा टेस्ट, 22-26 दिसंबर, शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम ढाका

    कहां देखे IND vs BAN के बीच सीरीज

    भारत के बांग्लादेश दौरे की बात करें तो इसका प्रसारण अधिकार सोनी नेटवर्क के पास है। भारत और बांग्लादेश के बीच इस सीरीज को आप टीवी पर Sony Sports Ten 5, Sony Sports Ten 3 और Sony Sports Ten 4 पर देख सकते हैं, जबकि इस सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग आप सोनी लिव पर देख पाएंगे। इसके अलावा सीरीज से जुड़ी हर अपडेट के लिए दैनिक जागरण की वेबसाइट पढ़ सकते हैं।

    टीम इंडिया ODI स्क्वॉड

    रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, दीपक चाहर, कुलदीप सेन।

    टीम इंडिया टेस्ट स्क्वॉड 

    रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव।

    यह भी पढ़ें- IND vs NZ: बांग्लादेश दौरे से पहले शिखर धवन ने बताया, न्यूजीलैंड में टीम ने क्या सीखा

    Ind vs NZ 3rd ODI: बारिश की वजह से रद हुआ तीसरा मैच, न्यूजीलैंड ने 1-0 से जीती सीरीज