IND vs BAN: भारतीय टीम जल्द बांग्लादेश दौरे पर खेलेगी ODI और T20I सीरीज, BCCI ने जारी किया शेड्यूल
भारतीय टीम अगस्त में बांग्लादेश का दौरा करेगी। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 3 टी20 इंटरनेशनल और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। बीसीसीआई ने इस दौरे का शेड्यूल जारी कर दिया है। वनडे सीरीज का आगाज 17 अगस्त से होगा वहीं टी20 सीरीज 26 अगस्त से शुरू होगी। इस दौरे के लिए भारतीय टीम 13 अगस्त को ढाका पहुंचेगी।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम अगस्त में बांग्लादेश का दौरा करेगी। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 3 टी20 इंटरनेशनल मैच और 3 वनडे मैच खेले जाएंगे। बीसीसीआई ने एक्स पर इस दौरे का शेड्यूल जारी कर दिया है। वनडे सीरीज की शुरुआत 17 अगस्त से होगी। वहीं टी20 सीरीज का श्रीगणेश 26 अगस्त से होगा। इस दौरे के लिए भारतीय टीम 13 अगस्त को ढाका पहुंचेगी।
17 अगस्त को खेला जाएगा पहला मैच
वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 17 अगस्त को मीरपुर में और दूसरा मुकाबला 20 अगस्त को मीरपुर में खेला जाएगा। सीरीज का तीसरा वनडे 23 अगस्त को चटगांव में खेला जाएगा। 26 अगस्त से शुरू हो रही वनडे सीरीज का पहला मैच चटगांव में होगा। वहीं 29 और 31 अगस्त को होने वाले दूसरे और तीसरे टी20 मैच मीरपुर के मैदान पर खेले जाएंगे।
वनडे सीरीज का शेड्यूल
- पहला वनडे: 17 अगस्त
- दूसरा वनडे: 20 अगस्त
- तीसरा वनडे: 23 अगस्त
टी20 सीरीज का शेड्यूल
- पहला टी20: 26 अगस्त
- दूसरा टी20: 29 अगस्त
- तीसरा टी20: 31 अगस्त
पहले बार बांग्लादेश में टी20 सीरीज खेलेगा भारत
टी20 सीरीज पहली बार होगी जब बांग्लादेश घरेलू मैदान पर भारत मेजबानी करेगा। दोनों टीमों के बीच सबसे हालिया टी20 सीरीज 2024 में हुई थी, जब बांग्लादेश ने भारत का दौरा किया था और मेजबान टीम ने 3-0 से आसान जीत हासिल दर्ज की थी। 2022 में अपनी आखिरी वनडे सीरीज में भारत ने बांग्लादेश का दौरा किया था और 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था।
ये भी पढ़ें: MS Dhoni बने IPL के ‘शहंशाह’, 11 साल पुराना कीर्तिमान तोड़कर रच डाला इतिहास; आस-पास नहीं कोई भी दिग्गज
बीसीबी के सीईओ ने जताई खुशी
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के सीईओ निजाम उद्दीन चौधरी ने सीरीज के बारे में कहा, "यह सीरीज हमारे घरेलू कैलेंडर में सबसे रोमांचक और सबसे प्रतीक्षित घटनाओं में से एक होने का वादा करती है। भारत ने सभी फॉर्मेट में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बेंचमार्क स्थापित किया है और दोनों देशों के लाखों क्रिकेट प्रेमी इस प्रतियोगिता का आनंद अवश्य लेंगे। बांग्लादेश और भारत ने हाल के वर्षों में कुछ बहुत ही प्रतिस्पर्धी मैच खेले हैं और मुझे विश्वास है कि यह एक और कड़ी टक्कर वाली और मनोरंजक सीरीज होगी।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।