Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    तो इसलिए बुधवार को नहीं हुआ वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलने वाली टीम इंडिया का चयन

    By Lakshya SharmaEdited By:
    Updated: Thu, 27 Sep 2018 10:32 AM (IST)

    बीसीसीआइ के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा कि चयनकर्ता शरनदीप सिंह दुबई में हैं जबकि जतिन परांजपे और गगन खोड़ा अलग-अलग स्थल पर विजय हजारे ट्रॉफी के मैच दे ...और पढ़ें

    तो इसलिए बुधवार को नहीं हुआ वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलने वाली टीम इंडिया का चयन

    नई दिल्ली, अभिषेक त्रिपाठी। नियमित कप्तान विराट कोहली के प्रस्तावित फिटनेस टेस्ट और तीन चयनकर्ताओं की अनुपस्थिति के बावजूद वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम चुनने के लिए बुलाई गई चयनसमिति की बैठक को टालना पड़ा।

    बीसीसीआइ के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा कि चयनकर्ता शरनदीप सिंह दुबई में हैं जबकि जतिन परांजपे और गगन खोड़ा अलग-अलग स्थल पर विजय हजारे ट्रॉफी के मैच देख रहे हैं। विराट का फिटनेस टेस्ट होना है। ऐसे में बुधवार को चयनसमिति की बैठक बुलाने का कोई तुक नहीं था। पदाधिकारी ने कहा कि भारतीय टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से पहले फिटनेस टेस्ट देंगे। यह टेस्ट शुक्रवार या शनिवार को बेंगलुरु में एनसीए में हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा चोटिल तेज गेंदबाज इशांत शर्मा और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी फिटनेस टेस्ट देंगे। इसके बाद राष्ट्रीय चयनकर्ता इस सीरीज के लिए इन सबकी उपलब्धता को देखेंगे। कूल्हे की चोट से परेशान अश्विन पहले से एनसीए में रिहैब से गुजर रहे हैं।

    इशांत भी जल्द ही उनके साथ यहां दिखाई देंगे। उन दोनों का फिटनेस टेस्ट भी शुक्रवार या शनिवार को हो सकता है। पदाधिकारी ने कहा कि विराट के टेस्ट के बाद ही चयनसमिति की बैठक बुलाई जाएगी क्योंकि विराट की उपस्थिति पता करना बेहद जरूरी है। इसके बिना चयनसमिति की बैठक बुलाने का कोई मतलब नहीं है।

    यो-यो टेस्ट पास करने के बाद ही वह चार अक्टूबर से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में भाग लेंगे। विराट को इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज के दौरान चोट लगी थी। वह चोट के बावजूद आखिरी दो टेस्ट खेले थे। एशिया कप के दौरान उन्हें आराम दिया गया है और उनकी जगह रोहित शर्मा कप्तानी कर रहे हैं। पदाधिकारी ने कहा कि यो-यो टेस्ट के बाद ही पता चलेगा कि वह सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे या नहीं। चयनकर्ताओं की बैठक टलने की एक मुख्य वजह यह भी है। 

     बैठक का कोई तुक नहीं 

    बीसीसीआइ के पदाधिकारी ने कहा कि मुझे पता चला है कि चयन समिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद और देवांग गांधी दिल्ली के एक होटल में मिले। जहां उन्होंने टेस्ट सीरीज के लिए एक प्रारंभिक सूची तैयार की। बीसीसीआइ के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज को लेकर टीम के चयन को लेकर एक नोटिस जारी किया लेकिन बाद में बैठक को रद कर दिया गया।

    पांच चयनकर्ताओं में से तीन दिल्ली में नहीं थे। इनके कार्यक्रम पहले से ही तय थे। ऐसे में इस बैठक को बुधवार को बुलाने का कोई औचित्य नहीं था। सबसे बड़ी बात अभी विराट पर संशय बरकरार है। इन सबसे बचना चाहिए। 

    ऑस्ट्रेलिया दौरे को ध्यान रखना होगा 

    इस साल के आखिर में भारत को ऑस्ट्रेलिया में चार टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है। ऐसे में चयनकर्ता उस दौरे को देखते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम का चयन करेंगे। इंग्लैंड में खराब प्रदर्शन के बावजूद शिखर धवन टीम में शामिल रह सकते हैं। पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल को लेकर चयनकर्ता दुविधा में हैं। अगर अश्विन फिट नहीं होते हैं तो युजवेंद्र सिंह चहल को मौका मिल सकता है। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज चहल के लिए अच्छा मौका हो सकती है।

    क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें