IND vs ENG 4th Test: मैनचेस्टर में टेस्ट रिकॉर्ड देख फूले भारतीय टीम के हाथ-पांव, बर्मिंघम वाला कारनामा दोहराना होगा
लॉर्ड्स टेस्ट में हार के बाद भारतीय टीम सीरीज में 1-2 से पिछड़ चुकी है। अब भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा। लॉर्ड्स टेस्ट के बाद दोनों टीमों को 8 दिन का आराम मिला है। ऐसे में भारत की कोशिश अब सीरीज में बराबरी कर केनिंग्टन ओवल लंदन में होने वाले आखिरी टेस्ट को रोमांचक बनाना होगा।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। लॉर्ड्स टेस्ट में 22 रन से करीबी हार के बाद भारतीय टीम सीरीज में 1-2 से पिछड़ चुकी है। अब भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर के एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा।
लॉर्ड्स टेस्ट के बाद दोनों टीमों को 8 दिन का आराम मिला है। ऐसे में भारत की कोशिश अब सीरीज में बराबरी कर केनिंग्टन ओवल, लंदन में होने वाले आखिरी टेस्ट को रोमांचक बनाना होगा। दूसरी ओर बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली टीम मैनचेस्टर में ही सीरीज फतेह करना चाहेगी।
मैनचेस्टर में टेस्ट नहीं जीती भारतीय टीम
मैनचेस्टर के एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में भारतीय टीम का टेस्ट रिकॉर्ड बेहद ही शर्मनाक है। भारतीय टीम इस मैदान पर अब तक कोई टेस्ट मैच ही नहीं जीती है। आजादी के पहले से अब तक भारत और इंग्लैंड के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में अब तक 9 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इस दौरान इंग्लैंड टीम ने 4 मुकाबले जीते हैं। साथ ही 5 मैच ड्रॉ पर समाप्त रहे हैं।
1936 में खेला था पहला टेस्ट
भारतीय टीम ने इस ग्राउंड पर 1936 में पहला टेस्ट मैच खेला था। साथ ही टीम आखिरी बार 2014 में इंग्लैंड से इस मैदान पर भिड़ी थी। इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम को हार का मुंह देखना पड़ा था। ऐसे में शुभमन गिल की कोशिश इस मैदान पर जीत दर्ज करने पर होगी।
गिल एक बार फिर बर्मिंघम वाला कारनामा दोहराना चाहेंगे। बर्मिंघम में भी भारतीय टीम इस सीरीज से पहले तक कोई टेस्ट मैच नहीं जीती थी। हालांकि, गिल की कप्तानी वाली युवा टीम ने बर्मिंघम में इंग्लैंड को 336 रन से धूल चटाई।
मैनचेस्टर में भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट
- जुलाई 1936: ड्रॉ रहा मुकाबला (कप्तान- विजयनगरम के महाराजा)
- जुलाई 1946: ड्रॉ रहा मुकाबला (कप्तान- इफ्तिाखार अली खान पटौदी)
- जुलाई 1952: इंग्लैंड पारी और 207 रन से जीता (कप्तान- विजय हजारे)
- जुलाई 1959: इंग्लैंड 171 रन से जीता (कप्तान- दत्ता गायकवाड़)
- अगस्त 1971: ड्रॉ रहा मुकाबला (कप्तान- अजित वाडेकर)
- जून 1974: इंग्लैंड 113 रन से जीता (कप्तान- अजित वाडेकर)
- जून 1982: ड्रॉ रहा मुकाबला (कप्तान- सुनील गावस्कर)
- अगस्त 1990: ड्रॉ रहा मुकाबला (कप्तान- मोहम्मद अजहरुद्दीन)
- अगस्त 2014: इंग्लैंड पारी और 54 रन से जीता (कप्तान- महेंद्र सिंह धोनी)
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: 'बुमराह ने जो भी मैच खेला भारत हारा,' पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कह दी बड़ी बात, अफवाहों को किया खारिज
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।