Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: 'बुमराह ने जो भी मैच खेला भारत हारा,' पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कह दी बड़ी बात, अफवाहों को किया खारिज

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 03:54 PM (IST)

    भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स में खेला गया। पांचवें दिन के रोमांचक खेल में भारत को 22 रन से शिकस्त मिली। इस हार के बाद यह सवाल उठने लगा कि बुमराह भारत के लिए अनलकी हैं। रॉबिन उथप्पा ने आलोचकों को जवाब देते हुए कहा कि बुमराह ने अपनी बल्लेबाजी क्षमता से इस मान्यता को खारिज कर दिया।

    Hero Image
    जसप्रीत बुमराह को फैंस बता रहे भारत के लिए अनलकी। फाइल फोटो

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। लॉर्ड्स में मिली हार के बाद भारतीय टीम की आलोचना हो रही है। खिलाड़ियों के अनलकी होने की भी चर्चा हो रही है। इसमें अब जसप्रीत बुमराह का भी नाम जुड़ गया है। हालांकि, पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा का मानना है कि जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम के लिए लकी नहीं हैं। लॉर्ड्स में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से इसे साबित भी कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स में खेला गया। पांचवें दिन के रोमांचक खेल में भारत को 22 रन से शिकस्त मिली। जडेजा ने जसप्रीत बुमराह के साथ बेहतरीन साझेदारी कर टीम को लगभग जीत के करीब ला खड़ा किया था। हालांकि, एक पुल शॉट खेलने के चक्कर में बुमराह अपना विकेट गंवा बैठे। बुमराह जब आउट हुए तब भारत को जीत के लिए 46 रन चाहिए थे।

    इंग्लैंड ने बनाई बढ़त

    इसके बाद मोहम्मद सिराज ने जडेजा का साथ दिया और जीत की उम्मीदों को बढ़ा दिया था, लेकिन शोएब बशीर की एक गेंद ने सब बदल दिया। सिराज आउट हो गए और इंग्लैंड ने मैच जीत लिया। अब यह चर्चाएं हो रही हैं कि जिस मैच भी में जसप्रीत बुमराह प्लेइंग में होते हैं भारत वो टेस्ट मैच हार जाता है। पूर्व भारतीय खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा ने उनका बचाव करते हुए कहा कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है।

    बुमराह ने की 104 मिनट बल्लेबाजी

    उथप्पा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, वैसे मेरे पास एक सिद्धांत है। मेरा सिद्धांत यह है कि जसप्रीत बुमराह ने लॉर्ड्स में 104 मिनट बल्लेबाजी करके यह साबित कर दिया कि यह उनकी वजह से नहीं हो रहा है। बुमराह ने कहा, 'सुनो यह मुझ पर नहीं लग सकता। आजकल लोग आंकड़ो से इतने प्रेरित हैं कि वे इस सीरीज को देखेंगे और कहेंगे कि बुमराह ने जो भी मैच खेला, भारत हारा।

    गेंदबाजी में भी किया कमाल

    गौरतलब हो कि भारत ने लीड्स टेस्ट गंवाया था। इसके बाद एजबेस्टन में भारत ने बुमराह की गैरमौजूदगी में 336 रन से जीत दर्ज की। तीसरे टेस्ट मैच में बुमराह ने 54 गेंद का सामना करते हुए 5 रन बनाए। उन्होंने 104 तक बल्लेबाजी कर अपने धैर्य का परिचय दिया। गेंदबाजी में भी उन्होंने कमाल किया और कुल 7 विकेट चटकाए।

    यह भी पढ़ें- 'Jasprit Bumrah को चोटिल कर, उंगली पर गेंद मार...', बेन स्‍टोक्‍स और जोफ्रा आर्चर के प्‍लान का हुआ खुलासा